IND vs NZ: वॉशिंगटन सुंदर ने हवा में सुपरमैन बनकर उड़ते हुए पकड़ा आसाधारण कैच, वीडियो तेजी से हो गया वायरल

By Adeeba Siddiqui On January 28th, 2023
वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची में दोनो टीमों के बीच की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में टॉस जीतते हुए भारत में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की कमान हार्दिक पांड्या संभालते दिखे वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर रहे. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन का भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने एक बेहतरीन क्राच पकड़ा. चलिए जानते हैं वॉशिंगटन सुंदर के इस कैच के बारे में.

वॉशिंगटन सुंदर का बेहतरीन कैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच के पहले टी20 मैच में आज भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के 5वें ओवर में भारत की ओर से गेंदबाजी करने आए ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने जबरदस्त गेंदबाजी करी. उन्होंने पहले बल्लेबाज फिन ऐलन का विकेट चटकाते हुए उन्हें पवेलियन लौटाया.

वहीं इसके बाद उन्होंने बल्लेबाज मार्क चैपमैन का एक शानदार कैच लपका. चैपमैन ने इस गेंद को डिफेंड किया लेकिन गेंद उनके बल्ले से लग गई और आसमान में उड़ी. वहीं गेंद को अपने साइड आते देख कर वॉशिंगटन सुंदर का कैच लपका. और इसी के साथ उन्होंने मार्क चैपमैन को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया.

WASHINGTON SUNDAR CATCH.#INDVSNZ #INDVNZPIC.TWITTER.COM/KR0JSJMNS4

— ABDULLAH NEAZ (@ABDULLAH__NEAZ) JANUARY 27, 2023

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड को बुलाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुवात अच्छी की और ओपनिंग करते हुए अच्छी शुरुवात करी और कुल मिला कर 177 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा. इस लक्ष्य को सामने करने उतरी भारत की टीम असफल रही और 155 रन ही बना सकी. इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम 21 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब हुई.

पृथ्वी शॉ रहे बाहर.

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की इस टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वाड में मौका मिल गया है. लेकिन उन्हें आज इस पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. उन्हें पहले मैच से बाहर रखा गया है और ओपनिंग करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ईशान किशन को सौंपी गई.

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

Tags: IND vs NZ, पृथ्वी शॉ, मार्क चैपमैन, वॉशिंगटन सुंदर,