इंग्लैंड में रविंद्र जडेजा को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है ये ऑलरांउडर, गेंद और बल्ले दोनो से दिखाया जलवा

By Satyodaya On July 23rd, 2022
काउंटी क्रिकेट में Washington Sundar ने खेली नाबाद पारी,चटका दिए 5 विकेट ,दिलाई शानदार जीत

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar ) इन दिनों इंग्लैंड मैं खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं वाशिंगटन का शहर की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले सीजन से ही डेब्यू किया है। काउंटी क्रिकेट में लंका शायर बनाम नॉर्थम्पटनशायर का मुकाबला जोरदार देखने को मिला है। इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है। काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर का डेब्यू मैच बेहद ही शानदार रहा है।

काउंटिंग क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर ने किया शानदार प्रदर्शन

काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया है। इस दौरान इन्होंने शानदार विकेट चटकाए ही हैं साथ में शानदार पारी भी खेली है। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर ने विरोधी टीम के 5 विकेट चटकाए हैं। इन्होंने पहला विकेट विरोधी कप्तान का लिया है।

इसके बाद इन्होंने रोब कोघ का विकेट चटका दिया है। जिसके बाद तीसरा विकेट रिकेल्टन का चटका आया है। वही चौथा विकेट इन्होंने लुइस मैकमेनस का ले लिया है। वाशिंगटन सुंदर ने पांचवां विकेट टाॅम टेलर का विकेट चटकाया है। वहीं इस दौरान इन्होंने बेहतरीन विकेट लेकर लंका शायर की मदद करते नजर आए हैं। वही इन्होंने शानदार पारी भी खेली है।

बेहतरीन पारी खेलते नजर आए वाशिंगटन सुंदर

काउंटी क्रिकेट में Washington Sundar ने खेली नाबाद पारी,चटका दिए 5 विकेट ,दिलाई शानदार जीत

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी लंकाशायर की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते नजर आए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं साथ में मुश्किल परिस्थितियों में इन्होंने दूसरी पारी में 34 रनों की नाबाद पारी खेली है। शानदार प्रदर्शन करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने लंकाशायर को जीत दिलाई है। दरअसल लंकाशायर और नॉर्थम्पटनशायर का मुकाबला 20 जुलाई से शुरू हुआ था।

नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जहां पर इन्होंने 200 रनों का लक्ष्य बनाया था लंकाशायर की टीम ने 132 रनों के स्कोर पर अपने सभी बल्लेबाजों को गवा दिया। वही 103 रनों की बड़ी बढ़त कैसा दूसरी पारी की शुरुआत करने के बावजूद सिर्फ 174 रन बना पाए। जिसके बाद लंका शहर को 277 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद लंकाशायर के खिलाड़ी 103 रनों की पारी खेली। आखिरी में 81 गेंदों का सामना करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 34 रन बनाकर लंकाशायर को जीत दिला दी।

Read More-Shikhar Dhawan ने पहले वनडे मैच में रच दिया एक नया इतिहास, धोनी-रोहित जैसे दिग्गजो को छोड़ दिया पीछे

Tags: काउंटी क्रिकेट, लुइस मैकमेनस, वाशिंगटन सुंदर,