पुजारा के नक्शेकदम पर चला भारतीय टीम का ये धाकड़ खिलाड़ी, फॉर्म में वापसी के लिए इंग्लैंड में खेलेंगे क्रिकेट

By Akash Ranjan On June 23rd, 2022
पुजारा के नक्शेकदम पर चला भारतीय टीम का ये धाकड़ खिलाड़ी, फॉर्म में वापसी के लिए इंग्लैंड में खेलेंगे क्रिकेट

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इंग्लिश काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलेंगें। वह लंकाशायर (Lancashire) टीम का हिस्सा होंगे। दरअसल, वाशिंगटन सुंदर फिलहाल अपनी चोट से उबर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चोट से उबरने के बाद वह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा होंगे।

बीसीसीआई (BCCI) ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में हिस्सा लेने का प्लान तैयार किया है, ताकि वह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके।

लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे सुंदर

बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जल्द अपनी चोट से ऊबर जाएंगे। साथ ही वह महज रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) खेलेंगे। ताकि वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तैयारी हो सके। इस वजह से वह काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में लंकाशायर (Lancashire) के लिए खेलेंगे।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के हाथ में चोट लगी थी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) से बाहर हो गए थे। वहीं, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा नहीं होंगे।

फॉर्म में वापसी के लिए चुना रास्ता

यह इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में उनका पहला कार्यकाल होगा और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बाद काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने वाले दूसरे भारतीय होंगे। पुजारा लीसेस्टरशायर के खिलाफ अपने चार दिवसीय दौरे के मैच से पहले भारत टेस्ट टीम के साथ हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन टू के पहले हाफ में ससेक्स के लिए 120 की शानदार औसत से 8 पारियों में 720 रन बनाए।

वॉशिंगटन सुंदर ने लंकाशायर के हवाले से कहा कि,

“मैं लंकाशायर क्रिकेट के साथ पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। अंग्रेजी परिस्थितियों में खेलना मेरे लिए एक शानदार अनुभव होगा और मैं अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं लंकाशायर क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं और बीसीसीआई को इस अवसर की अनुमति देने के लिए और मैं अगले महीने टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद कर रहा हूं।’

Tags: काउंटी क्रिकेट, लंकाशायर, वाशिंगटन सुंदर,