चयनकर्ताओं को मुश्किलों में डालने का काम करते नजर आ रहे हैं वीवीएस लक्ष्मण, युवाओं को विश्व कप 2023 के लिए कर रहे हैं तैयार

By Twinkle Chaturvedi On October 11th, 2022
चयनकर्ताओं को मुश्किलों में डालने का काम करते नजर आ रहे हैं वीवीएस लक्ष्मण, युवाओं को विश्व कप 2023 के लिए कर रहे हैं तैयार

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) ने अपने क्रिकेटिंग करियर में भारत को नया आयाम देने का ही प्रयास किया हैं। भले ही वो सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR), राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) Nके मुकाबले उतने ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते थे, लेकिन उनका योगदान भारतीय क्रिकेट में कम नहीं हैं। वीवीएस लक्ष्मण को शांत रहकर और बिना किसी लाइमलाइट के काम करना पंसद हैं।

दिग्गज की छवि हमेशा विनम्र और बेदाग ही रही हैं। वीवीएस अभी राहुल द्रविड़ के गैरमौजूदगी में भारत के कोच की भूमिका निभाते गुए नजर आ रहे हैं। वीवीएस की कोचिंग में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए ही नजर आ रही हैं। आयरलैंड के बाद भारत ने उनकी कोचिंग में जिम्बाब्वे दौरे में भी कमाल किया था।

वीवीएस की कोचिंग में युवाओं को मिल रहा मंच

वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) जब भी भारत की कोचिंग संभाल रहे हैं उस वक्त सीनियर खिलाड़ी नहीं रहते हैं जिसके चलते युवाओं को मौका मिलता हैं। वीवीएस युवाओं को लिए शानदार काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वीवीएस सिर्फ मैच जीतने ही नहीं बल्कि मैच हीरो तलाश करते हुए नजर आते हैं।

लक्ष्मण युवाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं जहां वो अपना गेम पूरे तरीके से दिखा पा रहे हैं। वीवीएस हमेशा टीम का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। भारत को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में हार मिली लेकिन भारत ने शानदार वापसी की जिसका श्रेय हमें कोच को देना ही होगा।

वीवीएस का ध्यान हैं 2023 विश्व कप पर

भारत अगले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप को आयोजित करने वाली हैं। जिसके लिए भारत अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले एक बातचीत के दौरान कहा था-

“चयनकर्ताओं के लिए 50 ओवर के वर्ल्ड कप 2023 के लिए सही टीम का चयन करना मुश्किल होगा सभी युवा अच्छा कर रहे है वे जानते हैं कि मुख्य खिलाड़ियों की वापसी के बाद उन्हें अधिक मौके नहीं मिलेंगे। लेकिन यह अच्छा प्रदर्शन करने और सबसे मजबूत टीम में चुने जाने के लिए खुद को तैयार रखने की मौका हैं।”

अय्यर, ईशन और कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के जिम्मेदार हैं वीवीएस

श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) जो इस सीरीज में काफी ज्यादा शानदार नजर आए हैं। पहले मैच में 50 रन और दूसरे मैच में 113 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल अपने विस्फोटक फॉर्म का प्रदर्शित किया हैं। ईशान किशन (ISHAN KISHAN) जो लगातार टी20 में भी अच्छे नजर आए लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में मौका नहीं मिला, जिसके बाद उनका आत्मविश्वास और बढाने का काम वीवीएस लक्ष्मण ने किया हैं।

ईशन ने पिछेल मैच में 93 रनों की शानदार पारी खेली हैं। कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) जो भारत के स्पिन डिपॉऱ्मेंट के एक कामयाब खिलाड़ी थे। लेकिन 2019 वर्ल्ड के बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन अब कुलदीप यादव ने जिस वर्ल्ड कप से छोड़ा था उसी वर्ल्ड कप में जाकर सब पाने की वापस से कोशिश करते दिखाई देंगे। कुलदीप यादव जो लय में नजर आ रहे हैं उसके जिम्मेवार वीवीएस लक्ष्मण ही हैं।

Tags: भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, विश्व कप 2023, वीवीएस लक्ष्मण,