वीरेंद्र सहवाग ने ‘Mankading’ आउट पर इंग्लिश फैंस को याद दिलाए नियम, कहा- ‘गोरे नियम बनाकर भूल जाते हैं’

By Satyodaya On September 26th, 2022
इंग्लैंड फैंस को वीरेंद्र सहवाग ने 'Mankading' आउट पर याद दिलाए नियम, सबको किया चुप

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 16 रन से हराया। इस मुकाबले में चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा ने ‘मांकडिंग’ (Mankading) आउट कर दिया, जिसके बाद बहुत से इंग्लैंड क्रिकेट फैन सोशल मीडिया पर आपत्ति जता रहे हैं, लेकिन दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सबकी बोलती बंद कर दी।

3-0 से जीती सीरीज

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को मात दिया और तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर उतरी भारतीय टीम 45.4 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हुई। फिर भारतीय महिला टीम ने रेणुका सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर में मेजबानों को 43.3 ओवर में 153 रन बनाए। रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए‌।

मांकडिंग आउट का प्रयोग

बीते कुछ वक्त के मांकडिंग आउट करना विवाद में रहा है। भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के दिन को इसी तरह आउट किया। दीप्ति ने 44 ओवर की चौथी गेंद फेंकने के पहले ही सोचा समझा और डीन को रन आउट कर दिया। गेंद फेंके जाने से पहले ही दिन आगे निकल चुकी थी। दीदी ने तुरंत पलटते हुए उन्हें आउट किया और इंग्लैंड की पारी इतने में ही सिमट कर रह गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड क्रिकेट फैंस पर आपत्ति जता रहे हैं।

सहवाग ने किया सपोर्ट

अब भारतीय टीम के पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर लोगों को कुछ नियम याद दिलाएं हैं। उन्होंने दो फोटो पोस्ट की कर के उनके कैप्शन में लिखा इंग्लैंड के कुछ लोगों को देख कर अच्छा लग रहा है जो हार गए। पहले तस्वीर पर लिखा था एक गेम ईजाद करो और उसके नियम भूल जाओ। दूसरी पर लिखा था 41.16.1 का पूरा नियम लिखा था जो रन आउट को लेकर है।

इन सब में खास बात यह है कि दीप्ति शर्मा ट्विटर पर रविवार सुबह से ही ट्रेंडिंग टॉपिक बनी थी, कुछ यूजर उनका सपोर्ट किया कहीं ना उनको विरोध भी किया। इतना ही नहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी उनका साथ दिया और बोला कि दीप्ति ने जो किया नियमों के अंतर्गत किया और मेरा काम खिलाड़ी को बैक करना है दीप्ति ने इस मैच में विकेट भी लिया।

Read More-Ashish Nehra ने मात्र 15 मिनट में बनाया था शादी का प्लान, इस तरह पूरी हुई थी लव स्टोरी

Tags: दीप्ति शर्मा, मांकडिग आउट, वीरेंद्र सहवाग, हरमनप्रीत कौर,