Virat Kohli जैसा ‘विराट’ बल्लेबाज़ ढूंढ लिया BCCI ने, अब 2030 होगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा प्लेयर

By Sameeksha dixit On June 24th, 2023
Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली भले ही इधर कुछ वक़्त से ना अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हो. लेकिन कोहली का शानदार प्रदर्शन सभी ने देखा है. आज भी पाकिस्तान विराट (Virat Kohli) के बल्ले से डरता है. आईपीएल में भी कोहली का प्रदर्शन बढ़िया था. वैसे अभी अगर किसी को विराट का उत्तराधिकारी कहा जाता है तो वो खिलाड़ी है शुभमन गिल. लेकिन अब BCCI ने गिल से भी बेहतर खिलाड़ी ढूंढ निकाला है. आइए आपको बताते हैं की आखिर कौन है यह प्लेयर.

Virat Kohli की जगह लेने को तैयार है यह खिलाड़ी, टीम इंडिया ने ली चैन की सांस

बता दें की, जिस खिलाड़ी को कोहली की जगह दी जा रही है वो खिलाड़ी कोई और नहीं साई सुरदर्शन हैं. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए साई सुदर्शन ने बल्ले से बड़ा योगदान दिया है. तीसरे नंबर पर खेलते हुए उन्होंने शानदार खेल दिखाया और क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित किया था.

सुदर्शन ने आईपीएल में शानदार चौके छक्के जड़े. जिसके बाद से सभी उनके फैंस हो गए. फाइनल में 96 रनों की पारी खेलने के बाद साईं सुदर्शन का कद और भी बढ़ गया. इसी के साथ बातें होने लगी की उन्हें अब टीम इंडिया में भी जल्दी ही जगह मिल जाएगी.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने छुड़ाए सभी के छक्के

बताया जा रहा है की, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में साईं सुदर्शन ने सभी को हैरान कर के रख दिया है. बताया जा रहा है की, साईं सुदर्शन इतना शानदार प्रदर्शन किया है की टीम इंडिया में उनको जगह मिलना बिलकुल तय है. कोहली (Virat Kohli)  ले साथ भी अब उनकी तुलना की जाने लगी है.

BCCI के पास इस वक़्त युवा खिलाड़ियों की झड़ी है. सब खिलाड़ी एक से एक बेहतर परफॉरमेंस कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 52 गेंदों में 90 रन की शानदार पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे.

 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कप्तान रोहित शर्मा ने इन 2 तमिलनाडु खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, क्या भारत को होगा तगड़ा नुकसान?

Tags: किंग कोहली, सांई सुदर्शन,