विराट कोहली ने खतरे में डाला सहवाग का ये महारिकॉर्ड, विव रिचर्ड्स को भी किया पीछे

By Sameeksha dixit On July 17th, 2023
विराट कोहली

विराट कोहली: किंग कोहली के शानदार गेम का इंतज़ार सालों से हो रहा है. काफी वक़्त किंग कोहली का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिलता था. फ़िलहाल अभी वेस्ट इंडीज का दौरा शुरू हुआ था. 12 जुलाई से भारत बनाम वेस्ट इंडीज का मैच शुरू हुआ था. बता दें की, इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. किंग कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. आइए आपको बताते हैं की उन्होंने कौन सा रिकॉर्ड तोडा है.

विराट कोहली ने अपने बल्ले से मचा दिया कहर, जानिए कैसा विव रिचर्ड्स को किया पीछे

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन एक पारी और 141 रन से हरा दिया. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 50 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई थी.

बता दें की, इस मैच में  भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित की और 271 रन की बढ़त हासिल की थी. इसी के साथ किंग कोहली ने विरेन्द्र सहवाग ला शानदार रिकॉर्ड खतरे में दाल दिया है.

अपनी फॉर्म में वापस लौट रहे किंग कोहली

वैसे तो इस सीरीज में टीम इंडिया के दो धुरंधर बल्लेबाज़ ने कमाल कर दिया है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली है. यशस्वी जायसवाल की तारीफ खुद कप्तान रोहित शर्मा ने की है.

इसी के साथ बता दें की, तीसरे दिन विराट कोहली ने 76 रन बनाए और वेस्टइंडीज के ही महान विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा दिया था. टीम इंडिया का प्रदर्शन इन दिनों बेहद ही शानदार रहा है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में वापसी की एक उम्मीद जताई है.

 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ TEST सीरीज़ के लिए TEAM INDIA की हुई घोषणा, रहाणे कप्तान, तो कोहली-सिराज हुए बाहर, यशस्वी-सरफ़राज को बड़ा मौक़ा

Tags: किंग कोहली, टीम इंडिया,