शुभमन गिल नहीं विराट कोहली का ये युवा खिलाड़ी है असली उत्तराधिकारी, नंबर 3 पर खेलकर बदल देता है मुकाबला

By Adeeba Siddiqui On November 29th, 2022
विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिनकी मौजूदगी अलग ही रोमांच खड़ा करती है. उनके दुनिया भर में कहने बालों की कमी नहीं है. किंग कोहली ने लंबे समय तक खराब फॉर्म का सामना करते हुए महंत और मशक्कत के दम पर आज अपने पुराने दमदार और बेहतरीन फॉर्म में वापसी करी है. उनकी शनदार वापिस का पूरी दुनिया ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में देखा है.

अब विराट कोहली की ही तरह उभरते हुए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी सामने आ रहे हैं. जो लगातार मिले मौकों का फायदा उठाते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसीको प्रभावित कर रहे हैं. जैसे विराट कोहली को किंग कोहली कहा जाता है वैसे ही शुभमन के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उन्हें प्रिंस कहते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है की गिल विराट कोहली के उत्तराधिकारी होंगे टीम इंडिया में लेकिन असल में भारतीय टीम में विराट का उत्तराधिकारी कौन होगा चलिए जानते हैं.

ये खिलाड़ी होगा विराट का उत्तराधिकारी

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट में एक अहम योगदान है जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग पहचान दिलाता है. विराट कोहली जैसा भारतीय टीम को कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं मिल सकेगा ये तो तय है लेकिन उनके जैसे बनने के लिए कई सारे खिलाड़ी अपने प्रयास में लगे हुए हैं. इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर शुभमन गिल ने अपनी जगह बनाई है.

लेकिन एक और ऐसा भारतीय खिलाड़ी है जिसे देख कर ऐसा लगता है की विराट कोहली का उत्तराधिकारी वही होने वाला है. इस खिलाड़ी का नाम सांई सुधर्शन है. सांई महज 21 साल के हैं और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन को देख साफ कहा जा सकता है की सांई सुदर्शन आने वाले समय में व्रत कोहली की जगह ले सकते हैं.

घरेलू क्रिकेट में सांई सुदर्शन का प्रदर्शन

भारतीय युवा बल्लेबाज सांई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. सांई ने अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 640 रन जड़े हैं, जिसमें उनके बल्ले से निकले हुए 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. सांई द्वारा बनाया गया अब तक का सांसे अधिक रन 154 है.

भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में सांई सुदर्शन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और 3 मैचों में उन्होंने अब तक 243 रन जड़े हैं. इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सांई सुदर्शन ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने करियर का पहला शतक जड़ा था. ऐसे में सांई सुदर्शन के हालिया प्रदर्शन को देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की वो आने वाले समय में भारत के लिए करिश्मा करते दिखेंगे.

Tags: विराट कोहली, शुभमन गिल, सांई सुदर्शन,