विराट कोहली के गैरमौजूदगी में ये 3 खिलाड़ी पेश कर रहे हैं भारतीय टीम में नंबर तीन के लिए दावेदारी, जाने कौन-कौन हैं शामिल

By Twinkle Chaturvedi On June 7th, 2022
विराट कोहली के गैरमौजूदगी में ये 3 खिलाड़ी पेश कर रहे हैं भारतीय टीम में नंबर तीन के लिए दावेदारी, जाने कौन-कौन हैं शामिल

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के खिलाड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को क्रिकेट जगत में शायद की कोई हो जो नहीं जानता होगा। क्रिकेट के दुनिया के बाहर भी कोहली काफी ज्यादा मशहूर हैं। एक खिलाड़ी के रूप में ना तो विराट जैसा कोई रहा हैं और ना ही उन जैसा कभी कोई आ पाएगा। भारतीय टीम में अब कई युवा खिलाड़ी शामिल होते जा रहे हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का कल बनने की पूरी क्षमता दिखा रहे हैं।

3 खिलाड़ी हमें इस वक्त भारतीय टीम में भविषय में नंबर तीन की पोजिशिन पर बैटिंग करने के लिए फिट दिख रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं वो खिलाड़ी-

1. ईशान किशन

Sri Lanka vs India 2021: Ishan Kishan Becomes 2nd Indian Player To Make ODI Debut On Birthday

भारतीय टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए लिस्ट में पहले नंबर पर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन हैं। अब तक ईशान को जितने भी मौके मिले हैं उन सभी मौकों पर ईशान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। हालांकि आईपीएल 2022 का यह सीजन उनके लिए खास नहीं रहा हैं। लेकिन इस खिलाड़ी में प्रतिभा की कोई कमीं नहीं हैं।

ईशान ने अब तक 3 वनडे और 10 टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें वनडे में 88 और टी-20 में 289 रन उन्होने बनाए हैं। बल्ले से ईशान आग की तरह रन बरसाते नजर आते हैं। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन नंबर तीन पर अपना कब्जा जमाते दिख सकते हैं।

2. श्रेयस अय्यर

IND vs WI: 3 Players Who Can Replace Shreyas Iyer In The First ODI

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। श्रेयस फरवरी में श्रीलंका के साथ खेले गए अंतराष्ट्रीय टी-20 सीरीज में खेलते नजर आए थे। जिसमें उन्होने कमाल की बल्लेबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे। भविष्य में नंबर तीन पर तीनों फार्मेट में बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर सबसे फिट बैठ रहे हैं।

विराट कोहली के गैरमौजूदगी में श्रेयस नंबर 3 या 4 पर ही अपना दम दिखाते नजर आ सकते हैं। श्रेयस ने अब तक भारत के लिए 26 वनडे और 36 टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ श्रेयस भारत की कप्तान के रूप में भी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

3. यश धूल

Who Is Yash Dhull? India U-19 Skipper Who Joined Kohli In Elite List At World Cup Semis

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युवा भारतीय बल्लेबाज यश धूल हैं। यश ने अंडर-19 विश्व कप में भारत को ट्रॉफी दिलवाई हैं, और भविष्य में विराट कोहली के नंबर तीन पोजिसिन को अपने तरीके से संभालने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में दिख रहे हैं। दाएं दाथ के बल्लेबाज यश अपने शानदार तकनीक और समझदार तरीके से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप में यश धूल ने 110 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में भी उन्होने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। ऐसे में भविष्य में यह खिलाड़ी विराट कोहली की जगह लेते दिख सकता हैं।

 

Tags: ईशान किशन, भारतीय क्रिकेट टीम, यश धुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,