विराट कोहली की कप्तानी में इन 3 स्टार प्लेयर का करियर हुआ ख़त्म, लगातार खेलते तो जीता सकते थे ICC ट्रॉफी

By Sameeksha dixit On May 21st, 2023
विराट कोहली

विराट कोहली इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. आईपीएल 2023 में विराट और गंभीर की लड़ाई इन दिनों विवादों में छाई रही थी. वैसे तो आज के समय विराट ने अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की कर रखी है लेकिन कई ऐसे प्लेयर हैं जो काबिल होने के बावजूद भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. आइए बताते हैं कौन हैं वो प्लेयर.

टीम इंडिया की जान थे ये प्लेयर जो विराट कोहली की कप्तानी में हुए बाहर

विराट कोहली को वैसे तो एक अच्छा कप्तान नहीं माना जाता है. लेकिन उनकी कप्तानी में तीन युवा प्लेयर्स का करियर खत्म हो गया था. इनमें से सबसे पहला नाम युवराज सिंह का है. 2011 वनडे वर्ल्ड कप को जिताने में युवराज सिंह की सबसे बड़ी भूमिका रही है. उनको अपने समय का सबसे उम्दा प्लेयर माना जाता था.

बता दें की, जब धोनी कप्तान बने थे तब युवी का करियर सातवे आसमान पर था. लेकिन विराट कोहली को टीम इंडिया का कप्तान जब बनाया गया तभी से युवी का करियर खात्मे की ओर बढ़ने लगा और उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी.

इस स्टार प्लेयर के करियर खत्म होने की वजह भी किंग कोहली ही हैं

वैसे तो किंग कोहली की कप्तानी को कभी नहीं सराहा गया लेकिन उनकी फिटनेस की मिसाल दी जाती रही और आज भी दी जाती है. बता दें की, किंग कोहली ने जिनका करियर खत्म किया है वो कोई और नहीं बल्कि सुरेश रैना है. धोनी की कप्तानी में रैना का करियर भी चमक गया था लेकिन कोहली की कप्तानी में उनका करियर भी खत्म हो गया.

इसी के साथ बता दें की, इस लिस्ट में केदार जाधव का भी नाम शामिल है. केदार ने धोनी की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था और उन्ही की कप्तानी में स्टार प्लेयर बने थे. उन्होंने कई  मैच विनिंग पारियां टीम इंडिया के लिए खेली, लकिन फिर भी उन्होंने कोहली की कप्तानी में टीम से अपना किनारा कर लिया.

 

`ये भी पढ़ें: IPL 2023: Gautam Gambhir से हुए झगड़े के बाद विराट कोहली ने स्टोरी में कही ऐसी बात, फैंस भी हो रहे हैं अब हैरान

Tags: किंग कोहली, केदार जाधव, क्रिकेटर विराट कोहली, टीम इंडिया, युवराज सिंह, सुरेश रैना,