विराट कोहली के शतक से खुशी से पागल हुई अनुष्का शर्मा, पोस्ट शेयर करके लिखा एक खास मैसेज

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
विराट कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. सीरीज में भारतीय टीम की ओर से सबसे किफायती प्रदर्शन भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का रहा. इस सीरीज के पहले और तीसरे मैच में विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी देखने मिली. तीसरे मैच में तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबको प्रभावित किया. उन्होंने इस मैच में 166 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद बने रहे.

विराट कोहली का ये लेकिन वनडे का सबसे सर्वोत्तम स्कोर नहीं रहा. उनका सबसे अधिक रन वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ बना था जब उन्होंने 183 रनों की पारी खेली थी. हां लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई ये पारी उनके वनडे करियर की दूसरी सबसे अधिक रनों की पारी रही. विराट ने अपने इस शतक से सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की ओर बढ़ने का काम किया है. उनकी इस पारी ने हर किसी को प्रभावित किया है वहीं उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा तो इससे काफी खुश नजर आ रही हैं.

अनुष्का शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय बल्लेबाज और पति विराट कोहली के इस शतक से खुश होते हुए अपनी खुशी का इजहार करते हुए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की. इस स्टोरी में अनुष्का ने विराट कोहली की तस्वीर के साथ लिखा, ‘क्या आदमी है. क्या पारी खेली है. शाबाश’.

विराट कोहली की हर सफलता पर अनुष्का इसी तरह अपनी खुशी जाहिर करती हैं. दोनो ने साल 2017 में एक दूसरे से शादी की थी और अब दोनो एक छोटी सी बेटी के माता पिता हैं. अनुष्का शर्मा सोशल।मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को हर अपडेट्स देती रहती हैं.

विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतकीय पारी खेलते हुए विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं तो कई अपने नाम किए हैं. पहला रिकॉर्ड उन्होंने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा है. उन्हें 3 भारत की जमीन पर वनडे फॉर्मेट में अपना 21वां शतक जड़ लिया है जब की सचिन ने केवल 20 शतक जड़ा था.

इसके बाद उन्होंने वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ 10वां शतक जड़ दिया है. ये रिकॉर्ड भी पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था. विराट कोहली ने इस पारी के साथ ही महेला जयवर्धन के रिकॉर्ड को तोड़ा है. महेला जयवर्धन ने 418 मैच खेतते हुए 12650 रन जड़े थे, वहीं अब कोहली ने 259 पारियों में 12652 रन बनाते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

Tags: अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर,