VIDEO: चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में थम नहीं रहा कहर! टेस्ट के बाद अब रॉयल लंदन वनडे कप में जड़ा शतक, देखें वीडियो

By Akash Ranjan On August 13th, 2022
VIDEO : चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में थम नहीं रहा कहर! टेस्ट के बाद अब रॉयल लंदन वनडे कप में जड़ा शतक, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट के टेस्ट टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय इंग्लैंड में ससेक्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। जिनका सामना क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से हुआ। पांड्या वारविकशायर का हिस्सा हैं। इन दोनों ने ही अपनी टीम के लिए बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। काउंटी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद पुजारा अब रॉयल लंदन वनडे कप में धमाल मचा रहे हैं।

ससेक्स टीम की तरफ से खेलते हुए, इस भारतीय खिलाड़ी का कोहराम देखने को मिला। पुजारा ने ससेक्स की तरफ से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक

शुक्रवार को खेले गए मैच में ससेक्स टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शतकीय पारी के साथ-साथ कप्तानी पारी भी खेली। उन्होंने वॉरविकशायर के खिलाफ सिर्फ 79 बॉल में 107 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 7 चौके और 2 छक्के भी निकले। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 135.44 का रहा।

वैसे तो पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपनी संयम वाली पारी के लिए काफी मशहूर हैं लेकिन यहाँ उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबको चौंका कर रख दिया। पारी के 47वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 22 रन लूट लिए। इस ओवर में उन्होंने 4, 2, 4, 2, 6, 4 रन बटोरे।

चेतेश्वर पुजारा के अलावा क्रुणाल ने भी दिखाया शानदार प्रदर्शन

जहां एक तरफ पुजारा ने विदेशी टूर्नामेंट में रनों की बारिश की, वहीं क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी अपनी शानदार गेंदबाजी नजराना पेश करने से नहीं चूकें। उन्होंने अपनी टीम वारविकशायर के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में तीन विकेट लिए। विरोधी टीम की सलामी जोड़ी तोड़ने के पीछे भी पांड्या का ही हाथ था।

उन्होंने एलिस्टर ऑर, टॉम क्लर्क और डेलरे रॉलिन्स के विकेट अपने नाम दर्ज किए। इसी के साथ वह मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। उनकी गेंदबाजी थी जिसने टीम को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की ससेक्स टीम के खिलाफ जीत दिलाने में मदद की।

चेतेश्वर पुजारा नहीं दिला पाए टीम को जीत

गौरतलब है कि ससेक्स की टीम चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की शतकीय पारी के बाद भी हार गई। जब पुजारा 49वें ओवर में आउट हो गए, तब टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी लेकिन वॉरविकशायर ने ससेक्स को 4 रनों से करारी मात दी।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरविकशायर ने 310 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस टीम की तरफ से रॉब येट्स ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके जवाब में ससेक्स की टीम 306 रन ही बना पाई।

Tags: क्रुणाल पांड्या, चेतेश्वर पुजारा, रॉयल लंदन वनडे कप,