VIDEO: टीम इंडिया के खिलाफ 2 बार मिलने जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए इंग्लिश कप्तान, शार्दुल ठाकुर ने ऐसे भेजा पवेलियन

By Akash Ranjan On July 3rd, 2022
VIDEO: टीम इंडिया के खिलाफ 2 बार मिलने जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए इंग्लिश कप्तान, शार्दुल ठाकुर ने ऐसे भेजा पवेलियन

टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार नजर आ रहा है। 3 जुलाई को इंडिया बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच का तीसरा दिन का खेल शुरू हो चुका है। टीम इंडिया को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पहले सेशन में अहम सफलता दिलवाई। शार्दुल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों आउट करवाया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान को लौटाया पवेलियन

3 जुलाई को एजबेस्टन में इंडिया बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवां टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। तीसरे दिन के पहले सेशन में ही टीम इंडिया (Team India) ने एक अहम सफलता हासिल कर ली। टीम इंडिया के खाते में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का विकेट आ गया।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड टीम की पारी के 38 ओवर की चौथी गेंद में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों आउट करवाया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स को बुमराह के हाथों जीवनदान मिला था, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार डाइव लगाई और स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बेन महज 25 रन बनाकर ही आउट हो गए।

जसप्रीत बुमराह से पहले शार्दुल ठाकुर ने भी दिया था बेन स्टोक्स को जीवनदान

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पहले टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 18 रन पर जीवनदान दिया था। जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे की टीम इंडिया को ये कैच भारी पड़ सकता है। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि बेन को मोहम्मद शमी ने गेंद डाली जिसपर बेन ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की।

लेकिन गेंद को बल्ले से अच्छा संपर्क नहीं मिल पाया और गेंद हवा में काफी ऊपर गई थी। ऐसे में भारतीय फील्डर के पास गेंद को लपकने का भरपूर समय था और शार्दूल गेंद के पास पहुँच भी गए, लेकिन उनके हाथ से गेंद स्लिप हो गया और इस तरह भारत ने बेन का आसान-सा कैच छोड़ा। हालांकि बेन के लिए जीवनदान फायदेमंद नहीं रहा।

Tags: टीम इंडिया, बेन स्टोक्स, शार्दूल ठाकुर,