“संजू और हुड्डा के होते हुए अय्यर को टीम में खिलाना अजीबोगरीब हैं”- श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में देखकर बुरी तरह भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर

By Twinkle Chaturvedi On July 30th, 2022
"संजू और हुड्डा के होते हुए अय्यर को टीम में खिलाना अजीबोगरीब हैं"- श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में देखकर बुरी तरह भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर

श्रेयस अय्यरः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे (WEST INDIES) पर हैं। वनडे सीरीज को जीतने के बाद भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रही हैं। कल 29 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें भारत ने 68 रनों की शानदार जीत हासिल कर सीरीज की शुरूआत जीत से की हैं। (SHREYAS IYER)  टी20 प्रारूप में वो फिर से स्ट्रग्ल करते नजर आए।

श्रेयस कल शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने श्रेयस की टीम में मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। भारत के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (VENKATESH PRASAD) ने भी श्रेयस अय्यर की टीम में मौजूदगी को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी हैं।

इस पूर्व खिलाड़ी ने श्रेयस अय्यर के प्लेइंग 11 में होने पर उठाए सवाल

श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) जिनके वनडे सीरीज काफी ज्यादा शानदार गया था। लेकिन वह अपने इस फॉर्म को टी20 सीरीज में बरकरार नहीं रख पाए। कल श्रेयस अय्यर शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। मैच शुरू होने से पहले ही फैंस श्रेयस की टीम में मौजूदगी को लेकर भड़कते हुए नजर आ रहे थे।

भारत के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (VENKATESH PRASAD) ने भी कल टि्वटर पर टि्वट करते हुए श्रेयस की प्लेइंग 11 में होने पर नाराजगी जताई हैं। उनका कहना हैं जब टीम में दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) और संजू सैमसन (SANJU SAMSON) जैसे खिलाड़ी हैं। तो श्रेयस की जगह टीम में नहीं बनती हैं। उन्होने ट्वीट में लिखा हैं-

“आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कुछ सेलेक्शन को लेकर काफी चिंता की बात होनी चाहिए. जब आपके पास संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और ईशान किशन जैसे प्लेयर हों तो फिर श्रेयस अय्यर को टी20 में खिलाना अजीबोगरीब है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल तो निश्चित तौर पर खेलेंगे, ऐसे में टीम को अपने सही बैलेंस पर काम करने की जरूरत है.”

टी-20 में श्रेयस का खत्म नहीं हो रहा हैं बुरा दौर

पिछले खेले गए टी20 सीरीजों में श्रेयस अय्यर मैदान में स्ट्रग्ल करते हुए नजर आए हैं। साऊथ अफ्रीका के दौरान वो अच्छी पारी खेल रहे थे, मगर वो तेज गेंदबाजों के आगे कमजोर पड़ते हुए विकेट गंवाते नजर आए और ऐसा ही चक्र पूरे इंग्लैंड दौरे में भी रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

फॉर्म को ही देखते हुए शायद उन्हें टी20 में भी जगह मिली थी। लेकिन कल श्रेयस शून्य के स्कोर पर ही आऊट हो गए। क्रिकेट फैंस का भी मानना हैं कि श्रेयस की जगह पर दीपक हुड्डा और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों को आगे रखा जाना चाहिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम अभी 4 मैच और खेलेगी। अगर इनमें श्रेयस खेलते दिखाई दिए तो यही उम्मीद रहेगी कि वो अच्छी पारी खेल टीम और अपना आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करें।

Tags: भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रेयस अय्यर,