वेंकटेश अय्यर को गेंदबाज ने इतनी जोर से मारा गेंद की सीधी लगी गर्दन पर, बुलानी पड़ गई एंबुलेंस दर्द से कहराते हुए बाहर निकला खिलाड़ी

By Twinkle Chaturvedi On September 16th, 2022
वेंक्टेश अय्यर को गेंदबाज ने इतनी जोर से मारा गेंद की सीधी लगी गर्दन पर, बुलानी पड़ गई एंबुलेंस दर्द से कहराते हुए बाहर निकला खिलाड़ी

वेंक्टेश अय्यरः भारत (INDIA) में इस वक्त घरेलू क्रिकेट की दलीप ट्रॉफी (DULEEP TROPHY) खेली जा रही हैं। जिसका मैच सेंट्रल जोन (CENTRAL ZONE) और वेस्ट जोन (WEST ZONE) के बीच खेला जा रहा हैं। जिसका आज दूसरा दिन था। लेकिन आज दूसरे दिन मैदान में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) जो सेंट्रल जोन के लिए खेल रहे थे। बैटिंग करते वक्त फील्डर ने गेंद को थ्रो करते हुए जोर से मारा कि वह सीधा जमीन पर ही गिर गए।

फिर उसके बाद एंबुलेंस तक को मैदान में बुलाना पड़ा। लेकिन फिर वेंकटेश अय्यर वापस से मैदान में खेलते हुए दिखाई दिए। आइए आपको इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

वेंकटेश अय्यर को गेंदबाज ने जोर से मारा बॉल

सेंट्रल जोन (CENTRAL ZONE) और वेस्ट जोन (WEST ZONE) के बीच खेले जा रहे मैच में वेंकटेश अय्यर को एक गेंदबाज ने जोरदार गेंद फेंक कर मार दिया। यह घटना तब की हैं जब सेंट्रल जोन की तरफ से वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

वेस्ट जोन के फील्डर चिंतन गजा (CHINTAN GAJA) ने गेंद को इतनी जोर से फेंका की वह सीधा वेंकटेश को गले में जाकर लगी। अय्यर उसके बाद दर्द से तड़पते दिखे और फिर वहां पर एंबुलेंस को भी बुलाना पड़ा।

जिसके बाद अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया गया। अय्यर ने एंबुलेंस में जाने के बजाए मैदान से खुद ही बाहर निकलने का फैसला किया। मैदान में मौदूद एक पत्रकार ने इस घटना का आंखो देखी दृश्य अपने सोशल मीडिया अकाऊंट में शेयर किया हैं।

चोटिल होने के बाद नहीं दे पाए टीम में योगदान

लेकिन सबसे आश्चर्य वाली बात यह थी की थोड़ी देर पहले दर्द से कहराने वाले वेंक्टेश अय्यर मैदान में वापसी करते दिखे। लेकिन वह बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन पर आऊट हो गए । यह 14 रन उन्होने चोटिल होने से पहले एक चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए थे।

चोटिल होने के बाद अय्यर टीम में अपना योगदान नहीं दे पाए। सेंट्रल जोन की टीम 128 रनों पर ही ऑलआऊट हो गयी। कप्तान कर्म शर्मा ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली। जिसके बाद वह वेस्ट जोन की दूसरी इनिंग में वह फील्ड लेते हुए नहीं दिखें।

Tags: दलीप ट्रॉफी, वेंकटेश अय्यर, सेंट्रल जोन बनाम वेस्ट जोन,