IND vs ENG: ऋषभ पंत के शतक पर माइकल वॉन की टिप्पणी पड़ गई उन पर ही भारी, वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब

By Twinkle Chaturvedi On July 4th, 2022
IND vs ENG: ऋषभ पंत के शतक पर माइकल वॉन की टिप्पणी पड़ गई उन पर ही भारी, वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब

भारत अभी इंग्लैंड (ENGLAND) के साथ एक मात्र टेस्ट मैच खेल रही हैं। भारत की पहली पारी में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने 146 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी का हर कोई दीवाना हो गया हैं। क्योंकि जिस दबाव के क्षण में यह पारी उनके बल्ले से आई हैं वो काबिले तारीफ हैं। क्रिकेट से जुड़ा हर बड़ा दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ के शतक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (MICHAEL VAUGHAN) ने ऋषभ को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसका जवाब देते हुए वसीम जाफर (WASIM JAFFER) ने भी उन्हीं की भाषा में दे दिया हैं। ट्वीटर पर दोनों के बीच वॉर छिड़ती दिखाई दे रही हैं।

माइक वॉन ने ऋषभ पंत के शतक को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तहलका मचा कर रख दिया हैं। भारत अपनी पहली पारी में 98 के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी थी फिर ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने भारत को संभालते हुए दबाव में 146 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी का हर कोई फैन हो गया।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान माइकल वॉन (MICHAEL VAUGHAN) ने ऋषभ के शतकीय पारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीटर में एक ट्वीट करते हुए लिखा था। “यह देखकर अच्छा लगा कि ऋषभ पंत, जॉनी बेयस्टो की तरह खेलें।” माइकल वॉन का यह टि्वट भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर को बिल्कुल पसंद नहीं आया था।

वसीम जाफर ने माइकल वॉन के दिया ऐसा जवाब

माइकल वॉन ने ऋषभ पंत की तुलना जॉनी बेयस्टो (JOHNY BAIRSTOW) से कर दी थी। वसीफ जाफर को यह बात पसंद नहीं आई थी। इंग्लैंड की पहली पारी में कल बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयस्टो ने 104 रनों की पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत ही टीम 284 के स्कोर पर पहुंची थी। वसीम जाफर ने जॉनी बेयस्टो के शतकीय पारी को देखते हुए टि्वटर पर लिखा,- “यह देखकर अच्छा लगा कि जॉनी बेयस्टो ऋषभ की तरह खेलें।”

वसीम जाफर और माइकल वॉन हमेशा ही ट्वीटर पर एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नजर आते रहते हैं। दोनों के बीच ट्वीट की लड़ाई फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, भारतीय क्रिकेट टीम, माइकल वॉन, वसीम जाफर,
Exit mobile version