उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों के चुनाव की तरीखों का ऐलान, जानिए किस-किस दिन होगी आपके राज्य में होगी वोटिंग

By Aditya tiwari On January 8th, 2022
UTTAR PRADESH

साल 2022 में भले ही कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) का प्रभाव दोबारा फैल रहा है. लेकिन इस बार 5 राज्यों में वोटिंग होनी है. जिसमें उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH), पंजाब, गोवा (GOA), उत्तराखंड और मणिपुर का नाम शामिल है. अब चुनाव आयोग ने तरीखो का ऐलान भी कर दिया गया है. जिसमें कुछ अहम फैसले भी अब लिए जाने हैं. जिसको लेकर भी घोषणा हुई है.

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव किया तरीखों का ऐलान

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज सभी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022)  के लिए तरीखों का ऐलान किया है. चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है कि 14 जनवरी तक कोई भी रैली नहीं होगी. ये चुनाव 7 फेज में होने वाले हैं. बात करें अगर सरकारों की तो गोवा (GOA), उत्तराखंड और मणिपुर में बीजेपी (BJP) की सरकार है. वहीं उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) में तो योगी आदित्यनाथ की सरकार है. जो बीजेपी की सबसे मजबूत सरकार कही जाती है.

जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार अभी है. यहाँ चुनाव में कांग्रेस की सरकार को बीजेपी (BJP) और आप पार्टीं से बड़ी चुनौती मिल रही है. जबकि बीजेपी सरकारों को भी कांग्रेस और सपा (SP) जैसी मजबूत लोकल पार्टियों से चुनौती मिल रही है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि इंटरनेट के जरिए ज्यादातर पार्टियां प्रचार कर सकती है. जो इस चुनाव को बेहद खास बना सकता है.

UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश में इस बार 7 अलग-अलग फेज में चुनाव होंगे. वोटिंग की शुरुआत इस बार 10 फरवरी से होगी. UTTAR PRADESH में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं
पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी.
दूसरा फेज- 14 फरवरी
तीसरा फेज- 20 फरवरी
चौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरी
छठा फेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च

गोवा, पंजाब और उत्तराखंड
एक चरण में होगा चुनाव
14 फरवरी को वोटिंग होगी

मणिपुर
27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग
10 मार्च को नतीजे- चुनाव आयोग

Tags: बीजेपी,