TRAILBLAZERS vs SUPERNOVAS: पूजा वस्त्राकार के आगे फेल हुई ट्रेलब्लेजर्स की टीम, सुपरनोवास की टीम को मिली 49 रनों से जीत

By Aditya tiwari On May 23rd, 2022
TRAILBLAZERS vs SUPERNOVAS: पूजा वस्त्राकार के आगे फेल हुई ट्रेलब्लेजर्स की टीम, सुपरनोवास की टीम को मिली 49 रनों से जीत

महिला टी20 चैलेंज 2022 (WOMEN T20 CHALLENGE 2022) का आज पहला मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स (TRAILBLAZERS) और सुपरनोवास (SUPERNOVAS) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जहाँ पर पर हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसमें सुपरनोवास (SUP) ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 163 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा ट्रेलब्लेजर्स (TRAIL) की टीम नहीं कर पायी और 49 रनों से मैच हार गई.

सुपरनोवास ने दिया था 164 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवास (SUPERNOVAS) की सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया (PRIYA PUNIA) ने 22 रनों की पारी खेली. वहीं डियंड्रा डॉटिन ने 32 रनों की अहम पारी खेली. उनका साथ देते हुए हरलीन देयोल (HARLEEN DEOL) ने आक्रामक अंदाज में 35 रन अपने बल्ले से जोड़े. कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने भी एक छोर संभालते हुए 37 रनों की पारी खेली.

अंत में सुने लूस (SUNE LUUS) ने 10 रन तो वहीं पूजा वस्त्राकार (POOJA VASTRAKAR)  ने 14 रन बनाए. जिसके कारण ही सुपरनोवास (SUP) ने 20 ओवर में 163 रन बनाए. ट्रेलब्लेजर्स (TRAILBLAZERS) के लिए  हेली मैथ्यूज (HAYLEY NATTHEWS) ने 3 विकेट झटके तो वहीं सलमा खातून ने 2 विकेट, वहीं पूनम यादव (POONAM YADAV) और राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया था.

ट्रेलब्लेजर्स को मिली बेहद शर्मनाक हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स (TRAILBLAZERS) के लिए कप्तान स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने 34 रनों की बेहद अहम पारी खेली. हेली मैथ्यूज (HAYLEY NATTHEWS) ने भी 18 रन अपने बल्ले से जोड़े. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स (JEMIMAH RODRIGUES) ने भी 24 रन लड़ते हुए बनाए. जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक कर नहीं खेल सकी.

जिसके कारण ही उनकी टीम 20 ओवर में 114 रनों पर ही रूक गयी. जिसके कारण उनकी टीम को रनों 49 से हार का सामना करना पड़ा. सुपरनोवास (SUPERNOVAS) के लिए पूजा वस्त्राकार (POOJA VASTRAKAR) ने 4 विकेट तो वहीं सोफी एलेक्सटोन ने भी 2 विकेट अपने नाम किया. एलाना किंग की टीम ने भी 2 विकेट अपने नाम किया है.

Tags: ट्रेलब्लेजर्स, महिला टी20 चैलेंज, सुपरनोवास, स्मृति मंधाना,