NZ vs IND: सीरीज हारने के बाद इनपर बुरी तरह से भड़के टिम साउथी ने निकाला अपना गुस्सा, हार का इनपर मढ़ दिया आरोप

By Adeeba Siddiqui On November 22nd, 2022
टिम साउथी

टिम साउथी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच की तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज यानी 22 नवंबर को आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टॉस में बाजी मारते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 19.4 ओवर में ऑल आउट होते हुए 161 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा.

इस लक्ष्य को चेज करने उतरी भारत की टीम 9 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों तक पहुंच सकी थी की तब तक बारिश की दस्तक ने मैच को रोक दिया. वहीं इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक फैसला लिया गया जिसके तहत मैच टाई हो गया. इस मुकाबले के बाद मैच प्रेजेंटेशन में आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे टिम साउथी ने बड़ा बयान दिया.

टिम साउथी का बयान

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला टाई हो गया. बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के इस्तेमाल ने आज का मुकाबला टाई करा दिया. वहीं मुकाबले के अंत के बाद मैच प्रेजेंटेशन में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने बयान दिया. उन्होंने बताया की आज के मुकाबले में बल्लेबाजी निराशाजनक रही.

हम भारत का शुरुवाती विकेट चटकाना चाहते थे मगर मौसम बीच में आ गया और ऐसा हो नहीं पाया. दोनो टीमें बैटिंग करती तो नतीजा कुछ भी हो सकता था. वहीं भारतीय टीम पर गेंदबाजी से अटैक कर उनके ऊपर हमने प्रेशर बनाया. टिम साउथी ने कहा,

“बल्लेबाजी थोड़ी निराशाजनक रही, हमने शुरुआती विकेट लेना चाहा क्योंकि हम पता था की अगर वो विकेट हमने हासिल कर लिया तो मैच में कुछ भी हो सकता था, लेकिन बारिश की खलल पड़ गई और ऐसा हो न सका. बारिश के आने के टाइम पर स्कोरबोर्ड पर थोड़ा कन्फ्यूजन था की यह मैच टाई है या नहीं. मैच अगर पूरा खेला जाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था. हमने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की और हम कामयाब हुए. वहीं भारत के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलना दिलचस्प होगा और वहां एक अच्छी भिड़त की उम्मीद है.”

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन.

न्यूजीलैंड और भारत के बेचे खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला था जो की बारिश की खलल के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत टाई हो गया. पहले बल्लेबाजी की हुए न्यूजीलैंड की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और 161 रनों के लक्ष्य तक पहुंच सकी.

वहीं भारत की पारी के दौरान गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के शुरुवाती 9 ओवर में टीम के 4 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के लिए दो सफलता टिम साउदी ने हासिल करी. 1 विकेट ईश सोढ़ी ने चटकाया और 1 एडम मिल्ने ने हासिल किया.

Tags: टिम सऊदी,