Tilak Verma ने डाइव लगाकर एक हाथ से लिया शानदार कैच, अब वीडियो हो रहा वायरल

By Sameeksha dixit On August 5th, 2023
Tilak Verma

Tilak Verma: टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया वेस्ट इंडीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच टी 20 सीरीज चल रही है. इस सीरीज की शुरुवात 3 अगस्त से हो चुकी है. बता दें की, वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन चल रहा है. इसी के साथ तिलक वर्मा के प्रदर्शन की अब खूब सराहना हो रही है. आइए आपको बताते हैं की आखिर उन्होंने क्या किया है.

Tilak Verma के प्रदर्शन से झूम उठा स्टेडियम, लेकिन टीम को हार का करना पड़ा सामना

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने इसके जवाब में 145 ही बना पाए.

बता दें की, टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही कुछ ख़ास ना रहा हो लेकिन तिलक वर्मा ने सबका दिल जीत लिया है. युवा भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला.

तिलक वर्मा ने लपक के पकड़ा कैच, इस खिलाड़ी को भेजा पवेलीयन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने जॉनसन चार्ल्स का शानदार कैच पकड़ा और उनको फील्ड से रवाना किया. अपने डेब्यू मैच में तिलक छाए रहे. अब तिलक वर्मा के कैच का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है की, 20 साल के तिलक (Tilak Verma) को गुरुवार को डेब्यू कैप सौंपी गई. वहीं, मुकेश ने टेस्ट और वनडे में डेब्यू के बाद अब टी20 में भी डेब्यू किया है. टीम इंडिया भले ही ये मैच हार गई हो लेकिन टीम के लिए ये दिन शानदार रहा.

 

ये भी पढ़ें: Team India की मुसीबत बनकर लौटा वेस्टइंडीज का ये गेंदबाज़, पहले भी टीम की तोड़ चुका है कमर

Tags: टीम इंडिया, तिलक वर्मा,