भारत नहीं बल्कि यह टीम हैं टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे खतरनाक टीम, बड़ी-बड़ी टीमों का तोड़ चुकी हैं सपना

By Twinkle Chaturvedi On August 3rd, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022:  भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इस वक्त अलग-अलग देशों का दौरा कर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रही हैं। भारतीय टीम जल्द ही 27 अगस्त से एशिया कप (ASIA CUP) का हिस्सा बनने वाली हैं। इसके बाद अक्टूबर से टीम आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) का हिस्सा बनने वाली हैं। भारत एक के बाद एक अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में कमाल दिखाते हुए नजर आ रही हैं।

एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में फैंस का पाकिस्तान (PAKISTAN)  और भारत (INDIA) को साथ में देखने का सपना भी पूरा होने वाला हैं। भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। लोकिन एक टीम ऐसी हैं जो टी20 विश्व कप में बड़े-बड़े टीमों का पत्ता काटते हुए नजर आने वाली हैं, ये टीम इस काम में पहले से ही माहिर हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो टीम-

विश्व कप के बड़े मंच पर बड़े टीमों का पत्ता काटेगी यह टीम

एशिया कप (ASIA CUP) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) इस वक्त नजदीक हैं। सारी टीमें इन बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों में लग गई हैं। भारतीय टीम भी स्थाई प्लेइंग 11 तलाश करने की तैयारी में जुटी हुई हैं। लेकिन विश्व कप से पहले भारत को इस टीम से संभलकर रहने के लिए अपनी योजना बनानी होगीय़ यह टीम कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश (BANGLADESH) हैं। यह टीम अपने प्रदर्शन से किसी भी टीम को धूल चटाने की काबिलियत रखती हैं। खासकर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में तो गेम पलटती हुई नजर आती हैं।

बांग्लादेश की टीम ने हर विश्व कप में किसी ना किसी देश का सपना तोड़ा हैं। साल 2007 के 50 ओवर विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और ऐसा ही हाल साल 2016 बांग्लादेश भारत का करती हुई नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी पलों में धोनी के रन आऊट ने भारत को 1 रनों से मुकाबला जीतवा दिया था। इस एशिया कप और टी20 विश्व कप में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी अलग योजना बनाने की जरूरत हैं।

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप का हिस्सा

भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) का मुकाबला देखने के लिए हर क्रिकेट फैंस बेताब बैठे हैं। एशिया कप में दोनों टीमें 28 अगस्त को टकराने वाली हैं और टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को टकराते दिखेगी। दोनों ही टीमें टी20 विश्व कप में ग्रुप-2 में साऊथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ हैं।

पिछले साल 2021 में हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने इतिहास को तोड़ते हुए भारत को 10 विकेट से शिक्सत दी थी। भारत के पास पिछले साल मिली करारी हार का बदला लेने का मौका हैं। टी20 विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 का हैं, उम्मीद होगी भारत इसे अपने ही पक्ष में रखें।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

भारत बनाम पाकिस्तान – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

भारत बनाम ग्रुप-ए रनअप – 27 अक्टूबर (सिडनी)

भारत बनाम साऊथ अफ्रीका – 30 अक्टूबर (पर्थ)

भारत बनाम बांग्लादेश – 2 नवंबर (एडिलेड)

भारत बनाम ग्रुप बी विनर – 6 नवंबर (मेलबर्न)

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, बांग्लादेश क्रिकेट टीम, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम,