वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में देखने को मिला कुछ ऐसा नजारा, 11 Players को करनी पड़ी थी गेंदबाजी

By Satyodaya On August 6th, 2022
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में देखने को मिला कुछ ऐसा नजारा, 11 Players को करनी पड़ी थी गेंदबाजी

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी (Players ) हैं जहां बल्लेबाजी करने के लिए शानदार खिलाड़ी हैं तो वही गेंदबाज भी अपना शानदार प्रदर्शन करने में पीछे नहीं रहते हैं। हर बार गेंदबाज अपना शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लेते हैं। लेकिन क्या कभी आप लोगों ने ऐसा देखा है कि विपक्षी टीम के लिए उन्हें विकेट के लिए तरसना पड़ा हो। ऐसा नजारा एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में देखा जा चुका है।

दरअसल यह नजारा 2002 में हुए भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसा देखने को मिला है। जहां पर भारतीय टीम में सभी 11 खिलाड़ी द्वारा गेंदबाजी की गई थी। इस दौरान गेंदबाज द्वारा छह विकेट चटकाए गए थे। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते यह नजारा देखने को मिला है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ देखने को मिला कुछ अजब नजारा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में देखने को मिला कुछ ऐसा नजारा, 11 Players को करनी पड़ी थी गेंदबाजी

वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 11 खिलाड़ी मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए उतरे थे। उसी दौरान दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए धुआंधार रन बनाए थे। आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने उस दौरान गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे वही वसीम जाफर ने दो विकेट अपने नाम किए थे।

राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने एक-एक विकेट चटकाए था। दरअसल आपको बता दें जब टीम इंडिया विकेट लेने के लिए तरस गई थी तब कप्तान सौरव गांगुली ने सभी खिलाड़ियों को गेंदबाजी के लिए अपनाया था पार्टटाइम गेंदबाजों को विकेट मिल सके उसी वक्त इस मैच को ड्रा करना पड़ा।

इस खिलाड़ी को मिला था मैन ऑफ द मैच का खिताब

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में देखने को मिला कुछ ऐसा नजारा, 11 Players को करनी पड़ी थी गेंदबाजी

दरअसल आपको बता दें विकेटकीपर अजय रात्रा एक ओवर में गेंदबाजी की थी। अजय रात्रा ने उस दौरान बेहद शानदार प्रदर्शन किया था।अजय रातरानी 115 रन बनाकर शानदार पारी खेली थी। और उन्हें मैन आफ दी मैच का अवार्ड दिया गया था। वही आपको बता दें इस दौरान कप्तान सौरव गांगुली ने 45 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।

वसीम जाफर ने 86 रन बनाए थे। शिव सुन्दर 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर जीरो पर ही आउट हो गए थे वीवीएस लक्ष्मण ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 130 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान भारतीय टीम ने 9 विकेट चटका कर 513 रनों की घोषणा की थी।

Read More-गोल्ड मेडल जीतने पर Mirabai Chanu को इस हालीवुड अभिनेता ने दी बधाई, चानू ने भी दिया बड़ा रिएक्शन

Tags: अजय रात्रा, टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज, शिव सुन्दर,