ये 3 खिलाड़ी खेल चुके हैं इंडिया टेस्ट टीम से अपना आखिरी मुकाबला, अब कर लेना संन्यास का बड़ा फैसला

By Aditya tiwari On May 31st, 2022
ये 3 खिलाड़ी खेल चुके हैं इंडिया टेस्ट टीम से अपना आखिरी मुकाबला, अब कर लेना संन्यास का बड़ा फैसला

क्रिकेट जगत में इंडिया टेस्ट टीम का रुतबा दिन-ब-दिन बढ़ता चला जा रहा है. जोकि ICC टेस्ट रैंकिंग में देखा जा सकता है जिसमें भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में 116 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है और वही अगर बात करे टेस्ट क्रिकेट में इंडिया टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो वो भी काफी लाजवाब रहा है.

इंडिया टेस्ट टीम की सफलता की अगर बात की जाये तो कहींं न कहीं इसका श्रेय टीम के कप्तान और सेलेक्टरो को देना चाहिए क्योंकि टीम में खिलाड़ियों के सही सेलेक्शन से ही टीमे अच्छा प्रदर्शन करती हैं. बता दें की आज के समय में जहाँ इंडिया के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं.

जिसके चलते सेलेक्टरो को टीम में  खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए काफी सोचना पड़ता है. कई बार देखा गया है की सेलेक्टरो द्वारा टीम में खेल रहे पुराने खिलाड़ी को छोड़ कर नए खिलाड़ी को शामिल कर लिया जाता है. आज हम आपको अपने इस लेख में बतायंगे की ऐसे कौन से 3 खिलाड़ी है जिन्होंने इंडिया के लिए खेल लिया है अपना अंतिम मैच,और अब उनकी टीम में वापसी लगभग नामुमकिन है.

1.करूण नायर

करुण नायर

इंडिया क्रिकेट टेस्ट टीम से खेलते हुए तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ खिलाड़ी करुण नायर(KARUN NAYAR) लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. बता दें की इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण दुसरे बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने ये कारनामा साल 2016 में इंग्लैंड टीम के विरुद्ध किया था. जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम का बेहतरीन बल्लेबाज़ माना गया लेकिन 2017 में उन्हें टीम में जगह नही मिली और अब ऐसा लगता है की उनकी टीम में वापसी नामुमकिन है. जिसकी वजह है इंडिया टीम के पास और ज्यादा बेहतरीन खिलाड़ियों का विकल्प.

2.मुरली विजय

मुरली विजय

इंडिया टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में  बेहतरीन पारियां खेलने वाले बल्लेबाज़ मुरली विजय (MURLI VIJAY) लिस्ट में दुसरे नंबर पर हैं. विजय टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.जिसके चलते उन्होंने टीम के लिए कई टेस्ट मैच खेले और टीम को जीत दिलाई लेकिन साल 2018 में उनके साधारण प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. टीम में खेल रहे बाकि युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से विजय का टीम में वापस खेलना नामुमकिन लगता है.

3.शिखर धवन

शिखर धवन

इंडिया टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. गब्बर के नाम से जाने जाये वाले बल्लेबाज़ शिखर ने वनडे और टी-20 जैसे फॉर्मेट में तो भारतीय टीम के लिए बहुत ही शानदार पारियां खेली हैं. लेकिन अगर बात करे टेस्ट क्रिकेट की तो उसमे वह कुछ खास कमाल नही कर पाए हैं.

दो साल पहले टेस्ट टीम से बाहर हुए धवन अभी तक टेस्ट टीम में दोबारा अपनी जगह बनाने में असफल रहे है. हालांकि टेस्ट टीम में  बेहतरीन युवा सलामी बल्लेबाज़ खिलाड़ियों की रेस को देखते हुए धवन की टीम में वापसी नामुमकिन ही लगती है.

 

 

Tags: करूण नायर, भारतीय टेस्ट टीम, मुरली विजय, शिखर धवन,