क्रिकेट जगत की एक ऐसी अनोखी पारी जहाँ पर 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ को दर्शको ने खड़े होकर किया सलाम

By Aditya tiwari On June 26th, 2022
क्रिकेट जगत की एक ऐसी अनोखी पारी जहाँ पर 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ को दर्शको ने खड़े होकर किया सलाम

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहा पर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों को ही उनके प्रदर्शन के लिए सरहाना मिलती है और वही  मैच में अच्छा प्रदर्शन ना करने पर दोनों को आलोचनाये भी सहनी पड़ती है. जहाँ कभी कभी मैच में बॉलर की बल्लेबाज़ के द्वारा पिटाई वजह बनती है तो वही बल्लेबाज़ का बिना रन बनाये आउट हो जाना. लेकिन इस लेख में हम आपको आज एक ऐसा अनसुना किस्सा सुना रहे है जिसमें बल्लेबाज़ के 0 रन पर आउट हो जाने पर दर्शको ने बल्लेबाज़ को खड़े हो कर सलाम किया. क्या है पूरा मामला आइये जानते है.

एक ऐसी ऐतिहासिक साझेदारी जिससे देख कर हैरान हुए दर्शक

मार्क रामप्रकाश

बता दें की साल 1999 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने इंग्लैंड दौरे पर थी. अगस्त के पहले हफ्ते में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड  में खेला गया था. ये मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड टीम की स्थिति मैच में बहुत खराब चल रही थी टीम ने 152 रन के अंदर अपने 8 विकेट गिर दिए थे. .

बता दे की पिच पर आने वाला हर बल्लेबाज कुछ देर में आउट होकर पवेलियन लौट जा रहा था लेकिन फिर छठे नंबर पर आए मार्क रामप्रकाश बेहतरीन  बल्लेबाजी करते हुए एक छोर पर टिके हुए थे. लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे रहा था. आठ विकेट गिर चुके थे और इंग्लैंड क्रिकेट टीम पारी के अंत की ओर बढ़ रही थी. तभी 10वें नंबर पर पीटर सच बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मार्क रामप्रकाश के साथ  मिलकर  31 रनों की साझेदारी की जो 16 ओवर तक चली थी.

जब दर्शको ने बल्लेबाज़ के लिए खड़े होकर बजाई तालियां 

क्रिकेट

अपनी टीम इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए  रामप्रकाश अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और उनके साथ देने वाले  बल्लेबाज पीटर सच का बड़ा योगदान था क्योंकि जब बाकी सभी बल्लेबाज आउट हो रहे थे तब पीटर एक घंटे से ज्यादा समय तक पिच पर टिके रहे थे ताकि रामप्रकाश टीम के लिए  रन बना सकें. लेकिन पीटर की पारी भी खत्म हुई, वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर डेनियल विटोरी की गेंद पर आउट हो गये.

बता दें की 72 मिनट तक बल्लेबाजी करने वाले पीटर ने 51 गेंदों में 0 रन ही  बनाए थे. बता दें की जब-जब गेंद खेलने की बारी आई पीटर ने सिर्फ गेंद को रोकने का काम किया और अपना विकेट नहीं गंवाया उन्होंने  पूरा समय मार्क रामप्रकाश को दिया. पीटर जब 0 रन पर आउट होकर  पवेलियन लौट रहे थे. तब दर्शकों ने उनके लिए  खड़े होकर तालियां बजाईं और उनकी क्रिकेट की इस पारी को सलाम भी  किया.

बल्लेबाजी में 0 पर आउट हुए पीटर ने गेंदबाजी में किया कमाल

क्रिकेट

मार्क राम ने इस पारी में 227 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 69 रनों की पारी खेली और वही  इंग्लैंड की टीम 109.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब देने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से नाथन एस्टल ने 101 रन बनाये तो वही  क्रेग मैकमिलन ने नाबाद 107 रन की पारी खेली. नाथन और क्रेग के जड़े हुए शतक के मदद से टीम ने 9 विकेट खोकर 496 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित कर दी. इस दौरान 0 पर आउट होने वाले स्पिनर पीटर सच ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.

Tags: इंग्लैंड, क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, पीटर सच, मार्क रामप्रकाश,