Team India: टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मानक की हार के बाद खतरे में आई नंबर-1 की कुर्सी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का असली इम्तिहान

By Akash Ranjan On November 17th, 2022
टी20

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया (TEAM INDIA) को इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात है कि भले ही टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने में नाकाम रही, लेकिन टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की बादशाहत अभी भी बरक़रार है।

लेकिन इस इस बादशात को यानी टी20 में टीम इंडिया की नंबर-1 की कुर्सी पर अब खतरा मंडराने लगा है, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है। अगर यहाँ सीरीज गवाई तो नंबर-1 की कुर्सी भी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : भारत की कप्तानी हाँथ में आते ही हार्दिक पंड्या चलेंगे धोनी की चाल, रोहित-राहुल की जगह टीम इंडिया को देंगे नए सलामी जोड़ीदार!

टीम इंडिया की नंबर-1 की कुर्सी पर मंडराया खतरा

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम इस रैंकिंग में टीम इंडिया के साफी करीब पहुंच गई है। टीम इंडिया (Team India) के रेटिंग अंक 268 हैं और इंग्लैंड की टीम (England) 265 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम को हालिया समय में कोई भी टी20 मैच नहीं खेलना है। इसके बाद भी वह टीम इंडिया को पछाड़ सकती है।

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा असली इम्तिहान

टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया इस टी20 सीरीज के तीनों मैच हार जाती है तो उसकी नंबर-1 की कुर्सी छिन जाएगा, ऐसे में टीम इंडिया को इस सीरीज में कम से कम 1 मैच जीतना ही होगा। टीम इंडिया (Team India) अगर 1 मैच भी जीत जाती है तो वह नंबर वन पर कायम रहेगी। हालांकि भारतीय फैंस इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद ही करेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, टीम इंडिया, नंबर-1 की कुर्सी,
Exit mobile version