वेंकटेश अय्यर ने इस खिलाड़ी को बताया अपना करियर खराब होने का कारण, बताया क्या है उनके वापसी का प्लान

By Tanu Chaturvedi On November 26th, 2022
वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर का नाम युवा खिलाड़ियों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। हार्दिक पांड्या को हाल ही में चोट लगने के कारण टीम में मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में वेंकटेश अय्यर ने अपनी शानदारी कमान से हार्दिक की जगह अपना रोल अच्छे से निभाया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चोट लगने के वजह से और टीम में हार्दिक पंड्या के वापसी होने के वजह से उनको टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने का मौका नहीं दिया गया था। अब टी20 वर्ल्ड कप को लेकर वेंकटेश अय्यर ने एक बड़ी बात बोली है। जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।

क्या बोले वेंकटेश अय्यर

टी20 वर्ल्ड कप में शामिल न हो पाने को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने कहा कि

‘ऐसा कौन होगा जो भारतीय टीम के साथ एक लंबे समय तक न रहना चाहता हो। मैं भी चाहता था लेकिन हार्दिक भाई ने जिस तरह से वापसी की है, उससे मैं समझ गया था, क्योंकि उन्होंने जो किया है वह अद्भुत है। हर टीम वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट टीम चुनना चाहती हैं। मैं भी चाहता था कि वहां रहूं लेकिन फिर यह सब मेरे हाथ में नहीं हैं। मैंने क्रिकेट को एक अवसर के रूप में देखा है।’

अपने करियर को लेकर ये बोले वेंकटेश

वेंकटेश अय्यर ने अपने करियर को लेकर आगे कहा कि,

‘अगर मैं भारतीय टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहा हूँ तो मेरे पास आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर जरूर हैं। मेरा काम बस प्रक्रिया को सही करना है, मेरा काम चयन का नहीं है। मैं टी-ट्वेंटी और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में हो सकता था लेकिन दुर्भाग्य से मुझे चोट लग गई। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ कि जब भी मुझे मौका मिले मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूँ और बाकि चीजों की चिंता ना करूं।’

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, वेंकटेश अय्यर,
Exit mobile version