टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को छोड़ बारिश ही खेलने लगी हैं अपना खेल, ICC के प्रबंध ने किया सब काम कबाड़ा

By Twinkle Chaturvedi On October 26th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को छोड़ बारिश ही खेलने लगी हैं अपना खेल, ICC के प्रबंध ने किया सब काम कबाड़ा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 26 अक्टूबर का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच मेलबर्न (MELBOURNE) में खेला जाने वाला था। लेकिन आज पहले मैच के खत्म होने के पहले ही मेलबर्न में बारिश ने अपना कहर बरपा दिया जिसके चलते इंग्लैंड और आयरलैंड के बीछ खेले गए पहले मैच को आयरलैंड (IRELAND) ने 5 रनों से जीत लिया था।

आज मेलबर्न की बारिश ने रूकने का नाम नहीं लिया और फिर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच का मैच रद्द हो गया। दोनों टीमों को 2 पाइंट्स को शेयर करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप लगातार बारिश से ग्रसित होता जा रहा हैं। जिसके चलते खिलाड़ियों सहित फैंस का दिमाग भी खराब हो रहा हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 को पूरी तरह खराब कर रही हैं बारिश

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जब से शुरू हुआ तब से लेकर आए दिन होने वाले हर मैचों पर बारिश का साया मंडराते रहता हैं। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच रद्द 24 अक्टूबर को हुआ था जब साऊथ अफ्रीका और जिम्बाबवे आपस में टकराई थी। बारिश के चलते मैच  ओवर का कर दिया गया लेकिन जब एक पारी खत्म होने के बाद दूसरी पारी शुरू हुआ तो बारिश ने फिर आतंक मचाया और फिर खेल को रद्द करना पड़ा जिसके चलते टीमों के पाइंट के शेयर करना पड़ा।

आज आयरलैंड और इंग्लैंड का मुकाबले में बारिश ने कहर दिखाया।आयरलैंड ने पूरी बल्लेबाजी की लेकिन इंग्लैंड के रन चेज के वक्त उतरी तो बारिश हो गई और फिर डकवर्थ लुईस पद्धति के चलते आयरलैंड ने 5 रनों से जीत लिया। आयरलैंड भले ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही थी

लेकिन मैच का इस रूप में खत्म होना खिलाड़ियों को एक निराशा जरूर देती हैं। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला भी वहीं खेला जाने वाला था जहां इंग्लैंड और आयरलैंड का मैच हो रहा था। लेकिन बारिश ने अपना कहर जारी रखा जिसके चलते बिना एक भी गेंद डालें मैच रद्द कर दिया गया और वापस से पाइंट्स को शेयर करना पड़ा। यह बारिश वर्ल्ड कप खराब करते हुए नजर आ रही हैं।

फैंस लगा रहे हैं आईसीसी को फटकार

टी20 वर्ल्ड कप अभी शुरू हुआ हैं इसे अभी और लंबा जाना हैं अगर आगे के मैचों पर इसी तरह बारिश का साया रहा तो वर्ल्ड कप खराब ही हो जाएगा। फैंस लगातार आईसीसी को इस मामले में फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना हैं कि आस्ट्रेलिया की हालातों को बारे में आईसीसी को पहले से पता रहा होगा लेकिन फिर भी वर्ल्ड कप को वहां आयोजित किया गया उससे अच्छा जैसा पिछली बार हुआ था न्यूट्रल वेन्यू में वैसे आयोजित किया जाना चाहिए था।

हालांकि आपको बता दें पिछले बार टी20 वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होने वाला था लेकिन भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इसे यूएई शिफ्ट किया गया था। हालिया जो हालात हैं उसे लेकर कुछ नहीं किया जा सकता हैं क्योंकि बारिश से कोई लड़ नहीं सकता। आईसीसी ने रिजर्व डे ग्रुप के मैचों के लिए नहीं रखा हुआ हैं यह सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ही रहेंगे।

Tags: आईसीसी, आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2022, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम,