अफ्रीका के खिलाफ मैच के बीच भारत को लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी की बदौलत देख रहे थे विश्व कप जीतने का सपना वही हुआ चोटिल

By Akash Ranjan On September 28th, 2022
अफ्रीका के खिलाफ मैच के बीच भारत को लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी की बदौलत देख रहे थे विश्व कप जीतने का सपना वही हुआ चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अबसे 20 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के महाकुम्भ के लिए टीम इंडिया समेत तमाम देशो ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस बीच भारतीय खेमे से खबर है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर से चोटिल हो गए है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेले जाने से पहले जसप्रीत बुमराह को अभ्यास के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें इस मैच में आराम दिया गया।

उनकी जगह टीम में दीपक चाहर की एंट्री हुई है। बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर वापसी की थी। वह लंबे समय से गंभीर चोट से जूझ रहे थे, ऐसे में उनको एक बार फिर चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकती है।

जसप्रीत बुमराह की चोट पर बीसीसीआई का बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Indian Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के दौरान बताया कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिर से चोटिल हो गए हैं और वह सीरीज का पहला मैच नहीं खेल रहे हैं।

हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह का लगातार चोटिल होना भारत के लिए चिंता का विषय है।

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि बुमराह को मंगलवार के दिन अभ्यास सत्र के दौरान पीठ में दर्द की समस्या हुई थी। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए किसी खतरे कम नहीं माना जाना रहा है। इससे टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ गई है। एशिया कप में बुमराह की कमी भारतीय टीम को खली। बुमराह के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है और जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी चोटिल थे बुमराह

बुमराह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी पहला मैच नहीं खेले थे। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर वबाल मचा तो दूसरे और तीसरे मैच में उन्हें टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके। बुमराह ने दो टी20 मैचों में कुल छह ओवर की गेंदबाजी की और 73 रन लुटा दिए। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। यह गेंद भी सटीक यॉर्कर नहीं थी, लेकिन फिंच इस पर बोल्ड हो गए थे। इससे पहले वह चोट की वजह से एशिया कप में भी नहीं खेले थे।

Tags: जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, बीसीसीआई,