संन्यास की दहलीज़ पर पहुंच चुके दुनिया के ये 4 धाकड़ खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 में करेंगे वापसी, नाम से ही मचा देते हैं कोहराम

By Akash Ranjan On July 12th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

इस साल के अंत में आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला हैं। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए दुनिया भर के देश अपनी बेस्ट टीम तैयार करने में जुटे हुए है। जिससे यह प्रतियोगिता दर्शको के लिए और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। इसी के साथ इस टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) में इस साल कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी वापसी कर करने वाले है जोकि उम्र के लिहाज से अब सन्यास की दहलीज़ पर जा पहुंचे है।

आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जोकि आईसीसी T20 WORLD CUP 2022 में वापसी कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से सुनील नरेन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से सुनील नरेन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से सुनील नरेन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुनील नारायण (Sunil Narine) ने अपना आखिरी मैच इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था। उसके बाद से सुनील टीम से ग़ायब हो गए है। जिसके कई कारण सामने आए हैं। जिसमें अनुबंध से जुड़े मुद्दे और गेंदबाजी एक्शन भी शामिल हैं। इसके बाद अब आईसीसी टी20 के लिए सुनील नरेन को अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्ले को ताकत भी दिखानी होगी ताकि उनकी टीम में वापसी हो सके।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) में वापसी कर सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस ने टी20 में फोकस के लिए टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था जोकि सेलेक्टर्स को कुछ खास नजर नही आया। फाफ डु प्लेसिस को अफ्रीका की टीम फिर से वापस लाती है तो साल 2022 में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को वह और भी दिलचस्प बना देंगे।

मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ ने टी20 पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट छोड़ दिया था। हालांकि बोर्ड ने उनको अनदेखा कर दिया। फाफ डु प्लेसिस की वापसी टीम को एक पक्की बल्लेबाजी देगी, अगर मार्क बाउचर फाफ डु प्लेसिस की वापसी करवाते हैं तब टी20 विश्व कप और भी रोमांचक हो जायेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पहले संन्यास की घोषणा की और फिर इसे वापस भी ले लिया। हाल के कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी एक बातचीत में कहा था कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के विषय में सोच रहे हैं। वो शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ मिलकर काफी अच्छी गेंदबाजी यूनिट बना सकते हैं। जिससे प्रसंशको का काफी मनोरंजन हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के 40 से ज्यादा उम्र के गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) अभी भी इंटरनेशनल मैच के लिए उपलब्ध है। इमरान ताहिर को टी20 के लिहाज से एक सरप्राइज़ गेंदबाज माना का सकता है। जोकि किसी भी मैच को पलट सकते है। केशव महाराज (Keshav Maharaj) के साथ मिलकर वो अपनी टीम के लिए वापसी कर सकते हैं।

Tags: इमरान ताहिर, टी20 विश्व कप 2022, फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद आमिर, सुनील नरेन,