T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन की वजह से इस दिग्गज का कटा पत्ता

By Akash Ranjan On September 14th, 2022
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन की वजह से इस दिग्गज का कटा पत्ता

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज इसी साल 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने विश्वकप (World Cup) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम(Bangladesh Squad) का ऐलान किया है।

बांग्लादेश (Bangladesh) टीम सभी को चौंकाते हुए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, तो टीम में लिटन दास (Liton Das) की वापसी हुई है वहीं महमुदुल्लाह (Mahmudullah) टीम का हिस्सा नहीं बन सके है। चलिए जानते है और कितने खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।

बांग्लादेश टीम से बाहर हुए महमुदुल्लाह

एशिया कप 2022 (Asia Cup) में बांग्लादेश ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश की तरफ से कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका था। ऐसे में पहले अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को मात दी फिर श्रीलंका ने भी बांग्लादेश को हराया, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम एशिया कप के ग्रुप मैच से ही बाहर हो गई।

बांग्लादेश ने एशिया कप से बाहर होने का जिम्मेदार म्ह्मदुल्लाह को ही माना है और उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) से बाहर कर दिया गया है. एशिया कप के पहले 2 मैच में उन्होंने मात्र 52 रन बनाये थे, वहीं इस साल अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो उनका औसत सिर्फ 18.88 का ही रहा है।

भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में ही है बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम एशिया कप में पाकिस्तान और भारत से तो नहीं भीड़ सकी, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में बांग्लादेश का मुकाबला भारत और पाकिस्तान से होगा। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अगुवाई वाली टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप 2 में है। इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम हैं, वहीं इस ग्रुप में 1 टीम क्लीफायर के जरिए आएगी।

बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेलेगी, जहां उसका मुकाबला क्वालीफायार खेलकर आने वाली टीम से होगा। बांग्लादेश एशिया कप के गम को भुलाकर आईसीसी टी20 विश्व कप में जीत से शुरुआत करना चाहेगी।

ये है बांग्लादेश का पूरा शेड्यूल

24 अक्टूबर vs A2, होबार्ट

27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, सिडनी

30 अक्टूबर vs B1, ब्रिस्बेन

2 नवंबर vs भारत, एडिलेड

6 नवंबर vs पाकिस्तान, एडिलेड

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बांग्लादेश टीम

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, यासिर अली, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, सब्बीर रहमान, नजमुल हुसैन शांतो, मोसादेक, मेहदी हसन, सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, नसुम अहमद।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: सौम्या सरकार, मेंहदी हसन, शोरफुल, रिशद

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, शाकिब अल हसन,