T20 World Cup 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में ये 6 खिलाड़ी थे शामिल, लेकिन अबकी एशिया कप मुकाबले में नहीं मिला मौका

By Satyodaya On August 19th, 2022
T20 World Cup 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में ये 6 खिलाड़ी थे शामिल, लेकिन अबकी एशिया कप मुकाबले में नहीं मिला मौका

भारतीय टीम इन दिनों जिंबाब्वे के दौरे पर गई हुई है जहां पर आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। ज़िंबाब्वे के बाद भारतीय टीम यूएई का दौरा करने वाली है। जहां पर भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए रवाना होगी। एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होने वाला है। 28 अगस्त 2022 को भारत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलता हुआ नजर आएगा।

दरअसल आपको बता दें पाकिस्तान बनाम भारत का मुकाबला T20 विश्व कप (T20 World Cup) 2021 के बाद होने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम 2021 में t20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलती हुई नजर आई थी। आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने t20 विश्व कप 2021 भारत और बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में खेलते नजर आए थे। लेकिन अब एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में…

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी t20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे इन्होंने कुल ओवरों में गेंदबाजी की थी जिस दौरान इन्होंने 40 रन खर्च करके एक भी विकेट नहीं हासिल किया था। अब यह एशिया कप में नजर नहीं आएंगे।

हसन अली

हसन अली
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पिछले साल t20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 44 रन खर्च किए थे और 2 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

इमाद वसीम

इमाद वसीम

पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज इमाद वसीम t20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में 10 रन खर्च करके दो ओवरों में एक भी विकेट नहीं चटकाए थे। यह एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अबकी बारी है टीम का हिस्सा नहीं है।

मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हफीज

टी20 विश्व कप 2022 में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद हफीज 2 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे उन्होंने 12 रन खर्च कर दिए थे लेकिन एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया था।

शोएब मलिक

शोएब मलिक

पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर शोएब मलिक पिछले साल t20 विश्व कप 2021 में भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे लेकिन इन्हें एशिया कप में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। यह एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती

भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती पिछले साल t20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इन्होंने 33 रन खर्च कर दिए थे एक भी विकेट नहीं हासिल किया था। अबकी बार इन्हें एशिया कप का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

Read More-IND vs ZIM: दीपक चाहर ने शानदार कमबैक से सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फैंस ने कहा- “अब आस्ट्रेलिया का टिकट का हैं पक्का”

Tags: इमाद वसीम, मोहम्मद शमी, मोहम्मद हफीज, वरुण चक्रवर्ती, शोएब मलिक, हसन अली,