T20 WC Final: ‘सॉरी भाई इसे ही कहते हैं कर्मा’, फाइनल में पाकिस्तान की हार पर मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर की ली चुटकी, ट्वीट हुआ वायरल

By Akash Ranjan On November 13th, 2022
फाइनल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD  CUP) के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (PAK vs ENG) को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस निराश है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (SHOAIB AKHTAR) इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से निराश दिखे और उन्होंने टूटे हुए दिल का इमोजी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया।

जिसके बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI) ने इस पर मजे लिए हैं। शमी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसे में आइये जानते है पूरा माजरा क्या है।

यह भी पढ़ें : ‘रोहित शर्मा का दिमाग बंद हो गया’- शोएब अख्तर ने आलोचना करते-करते कर दी सभी हदें पार, पड़ गए हिटमैन के पीछे

शोएब अख्तर के ट्वीट पर शमी ने लिखा-

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था, जिसके बाद भारतीय टीम और खासकर गेंदबाजों की जमकर किरकिरी हुई थी और इस दौरान फाइनल में पहुंचने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर लताड़ लगाई थी और अब फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी अपने आपको पाकिस्तान के क्रिकेटर्स की खिंचाई करने से रोक नहीं पा रहे हैं। इसी कड़ी में मोहम्मद शमी ने अब अख्तर के मज़े लिए है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि,

“सॉरी भाई! इसे ही कर्मा कहते हैं।”

कुछ ही घंटों के अंदर शमी के इस जवाब को लाखों सोशल मीडिया यूजर ने लाइक किया और इस पर कई लोग जवाब भी दे रहे हैं। शमी ने इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ट्वीट के जरिये बधाई भी दी। उन्होंने लिखा-

“बधाई इंग्लैंड क्रिकेट और जोस बटलर। इंग्लैंड की टीम इस जीत की हकदार थी। बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।”

ऐसा बना इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन

टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला आज यानी 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना कर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, मोहम्मद शमी, शोएब अख्तर,