टी20 वर्ल्ड कप के मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित-बाबर ने खोला राज़, बताया खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते है तो किस बारे में होती है बात

By Akash Ranjan On October 16th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप के मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित-बाबर ने खोला राज़, बताया खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते है तो किस बारे में होती है बात

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) का आगाज आज यानी रविवार 16 अक्टूबर से हो चूका है। जिसमे 21 अक्टूबर तक क्वालीफाइंग राउंड खेले जायेंगे। जिसके बाद 4 टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी और 22 अक्टूबर से सुपर-12 मुकाबला शुरू हो जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) से होने वाला है।

हालांकि, दोनों ही टीमों के बीच होने वाला मुकाबला किसी महामुकाबले से कम नहीं होता है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आपस में दोनों कप्तानों के बीच होने वाली बातचीत का खुलासा किया है। ऐसे में आइये जानते है दोनों कप्तानों ने क्या कहा है।

दोनों कप्तानों ने आपसी बात चीत का किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरु हो चुके टी20 वर्ल्ड कप से एक दिन पहले मेगा प्रेस कॉन्फेरेंस के दौरान सबसे ज्यादा सवाल भारत और पाक के कप्तानों से ही पूछा गया। इस दौरान एक सवाल ये भी था कि टूर्नामेंट के समय दोनों कप्तान जब आपस में मिलते हैं तो उनके बीच क्या बात होती है?

हालांकि, ये सवाल बहुत ही ज्यादा दिलचस्प था, जिस पर बाबर आजम ने जवाब देते हुए ये कहा कि वो कभी भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं। बाबर के इस जवाब पर रोहित शर्मा ने भी हां में हां मिला दी।

रोहित और बाबर ने कही ये बात

मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भारत और पाक कप्तानों से जब उनके बीच होने वाली बातचीत के बारे में पूछा गया तो इस पर बाबर ने जवाब देते हुए बड़े ही आराम से कहा-

“हम क्रिकेट के बारे में बात भी नहीं करते। रोहित भाई मुझसे बड़े हैं। मैं उनसे सीखने की कोशिश करता हूं। उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और मैं जो कुछ भी सीख सकता हूं, उनसे सीखता हूं।”

बाबर आजम के इस जवाब के बाद रोहित शर्मा ने उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा-

“बाबर सही कह रहा है। हमें इस मैच की अहमियत पता है। लेकिन इस पर बात करके दबाव बनाने का कोई फायदा नहीं। जब भी हम मिलते हैं तो एक दूसरे के परिवार के बारे में पूछते हैं।”

रोहित ने आगे कहा-

“और जितने भी इनके टीममेट्स से मैं मिला हूं.. जो हमारे पहले पीढ़ी के खिलाड़ी है उन्होंने भी हमें बताया था आपस में घर के बारे में बातचीत होती है… ‘लाइफ कैसी है’ कौनसी नई गाड़ी खरीदी है। ये सब बात होती है।”

पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों की स्कॉड

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, खुशदिल शाह, हैदर अली, आसिफ अली, इफ्तिखर अहमद, शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह. शाहीन अफरीदी।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, प्रेस कॉन्फेरेंस, रोहित और बाबर,