ICC T20 RANKING: भारत की जीत के बाद अब टी20 रैकिंग में चमके सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम को छोड़ने वाले हैं पीछे, देखें रैकिंग

By Twinkle Chaturvedi On August 3rd, 2022
ICC T20 RANKING: भारत की जीत के बाद अब टी20 रैकिंग में चमके सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम को छोड़ने वाले हैं पीछे, देखें रैकिंग

आईसीसी (ICC) ने टी20 रैकिंग (T20 RANKING) जारी कर दी हैं। जिसमें भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) चमकते दिख रहे हैं। सूर्या ने अपनी शानदारी पारी से सीधा नंबर-2 पर छलांग मारी हैं। सूर्या नंबर-1 बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच चुके हैं। सूर्या का शानदार फॉर्म भारत (INDIA) के लिए खुशी की बात हैं साथ में जारी हुई रैकिंग में सूर्या की पोजिशिन ने सोने पे सुहागा का काम किया हैं। आइए आईसीसी टी20 रैकिंग में किन बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया जानते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेल सूर्यकुमार यादव बने नंबर-2 बल्लेबाज

भारतीय टीम वेस्टइंडीड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए दिखाई दे रही हैं। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रही हैं। कल 2 अगस्त को तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया जिसे भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव के 76 रनों की शानदार पारी के बदौलत टीम ने जीत हासिल की थी।

आईसीसी ने आज ही टी20 रैकिंग जारी की, जिसमें सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने नंबर-2 की पोजिशन हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी से सूर्या ने यह रैकिंग हासिल की हैं। सूर्या 816 पाइंट्स के साथ नंबर-2 के स्थान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम (BABAR AZAM) अभी भी 818 पाइंट्स से नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं।

पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान 794 पाइंट्स के साथ तीसरे, एडन मॉर्करम 788 पाइंट्स के साथ चौथे और डेविड मलान 731 पाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद हैं। एरोन फिंच 716 पाइंट्स के साथ छठे, श्रीलंका के खिलाड़ी निशंक 661 पाइंट्स के साथ सातवें, निकोलस पूरन 652 पाइंट्स के साथ नौवें और मॉर्टिन गुप्टिल 643 पाइंट्स के साथ दसवें स्थान पर मौजूद हैं।

बाबर आजम को पीछे छोड़ नंबर-1 बल्लेबाज बनेंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी20 रैकिंग में भारत के एकलौते बल्लेबाज हैं जो टॉप-10 में शामिल हैं। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) 16वें और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) 29वें स्थान पर मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव बाबर आजम से सिर्फ दो पाइंट्स पीछे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करके सूर्या टी20 के बादशाह बन जाएंगे।

सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म भारत की जीत का कारण बनते जा रहा हैं। जिस मैच में सूर्या का बल्ला चला मतलब भारत ती जीत पक्की हैं। एशिया कप 2022 में सूर्या की मौजूदगी विरोधी टीम के लिए सबसे बड़ी मुसिबत बनते हुए नजर आने वाली हैं।

Tags: आईसीसी टी20 रैकिंग, बाबर आजम, भारतीय टीम, सूर्यकुमार यादव,