” नंबर 1 पर पहुंचना मुश्किल था, लेकिन यहां बने रहना ज्यादा मुश्किल…” , नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बनने पर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

By Akash Ranjan On November 4th, 2022
सूर्यकुमार यादव

आईसीसी ने हाल ही में टी20 रैंकिंग अपडेट जारी किया। इस हफ्ते के अपडेट में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाजी रैंकिग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पीछे कर यह मुकाम हासिल किया है। इस उपलब्धि पर भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ यादव ने एक बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा वायरल हो रहा है। तो आइये जानते है क्या है वो बयान।

यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव की चमक अब रूकने का नहीं लेगी नाम, रिजवान को पछाड़ टी20 रैकिंग में बनें नंबर-1 बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव बने नंबर-1 टी20 बल्लेबाज

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के पास इस वक्त 863 रेटिंग पॉइंट्स हैं। आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार टॉप स्थान पर पहुँचने वाले 23वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले भारत की तरफ से विराट कोहली ने ही यह मुकाम हासिल किया है।

नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार को रैंकिंग में यह फायदा मिला है, वहीं रिजवान दूसरे नम्बर पर खिसक गए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार ने बड़ा मुकाम हासिल किया है।

नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बनने पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने टी 20 फॉर्मेट में नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचने के बाद दिल छू लेने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

“मैं इससे (नंबर 1 रैंकिंग) से सच में बहुत खुश हूं और यह हर तरह से कड़ी मेहनत का नतीजा है। मुझे लगता है कि नंबर 1पर पहुंचना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे लगता है कि यहां रहना ज्यादा मुश्किल होगा। यह एक चुनौती होगी, लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा।”

पिछले साल किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू

आपको बता दें की टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च में टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू किया था। टीम में अपनी जगह पक्की करने के बाद उन्होंने विश्व क्रिकेट में अलग पहचान बनाई है। उन्हें ‘360 डिग्री वाला बल्लेबाज’ भी कहा जाता है, वह किसी भी कोने में शॉट लगाने का दम रखते हैं। कम समय में ही सूर्या ने अपने प्रदर्शन के दम पर कई दिग्गज क्रिकटरों को मुरीद बना लिया है।

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 38 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। वह 13 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्या के नाम 5300 से ज्यादा रन दर्ज हैं। खास बात ये है कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 विकेट भी ले चुके हैं।

Tags: आईसीसी, सूर्यकुमार यादव,