सूर्यकुमार यादव की पारी देख उनके दिवाने हो गए दिनेश कार्तिक, तारीफ में कह गए बहुत बड़ी बात

By Adeeba Siddiqui On January 8th, 2023
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही थी जिसका अंत के हुआ है. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2–1 की बढ़त से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज का तीसरा मैच भारत ने शानदार जीत के साथ अपने नाम किया. मैच में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 91 रनों से जीत हासिल किया. इस जीत में सबसे बड़ा हाथ सूर्यकुमार यादव का रहा.

उन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलते दिखे. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 112 रनों की पारी निकली. इसी के साथ ये उनके टी20 करियर का तीसरा शतक रहा. अपनी इस शानदार पारी से सूर्यकुमार यादव ने हर किसीको प्रभावित किया और खूब सुर्खियां बटोरी.

इस दिग्गज ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफों के पुल

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने फॉर्म से हर किसी को प्रभावित किया. सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को देखते हुए कई लोगों ने तो उन्हें सुपरमैन तो भारत का एबी डी भी बता डाला. उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए भारतीय टीम के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी बयान दिया. दिनेश कार्तिक ने ट्विटर के जरिए एक पोस्ट किया और लिखा,

‘वाह SKY, मैंने अभी एक छोटी उड़ान भरी है, लेकिन ऐसा लगता है कि आज आप मुझसे कहीं अधिक ऊंचे उड़ गए हैं. फिर से एक आश्चर्यजनक, विस्मयकारी दस्तक.’

भारत ने 91 रनों से मारी बाजी

बात अगर हम इस मैच की करें तो भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज का ये तीसरा मैच रहा जिसमें भारत ने टॉस में बाज़ी मारी और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गवाते हुए 228 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव तो मैच विनर रहे ही उनके साथ साथ राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.

भारत द्वारा दिए गए 229 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए 16.4 ओवर में 137 रनों की पारी खेल सकी और ऑल आउट हो गई थी. श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 20 रन देते हुए 3 विकेट लिए. इसके अलावा उमरान मलिक ने 2 विकेट हासिल किए, युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

Tags: दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव,