मैच से एक रात पहले ही Surya Kumar Yadav के पेट में हुआ जोरदार दर्द और चढ़ा बुखार, अब हुआ बहुत बड़ा खुलासा

By Satyodaya On September 26th, 2022
मैच से एक रात पहले ही Surya Kumar Yadav के पेट में हुआ जोरदार दर्द और चढ़ा बुखार, फिर भी मैदान पर दिखाया दम

हैदराबाद में खेले गए तीसरे T20 मैच में सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 36 गेंदों पर 69 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। मैदान पर सूर्य कुमार के फॉर्म में देखते हुए हर कोई स्तब्ध रह गया। उनकी वजह से रात 3 बजे भारतीय टीम के होटल में हड़कंप मचा क्योंकि 1 दिन पहले रात भर उनके पेट में दर्द बुखार से वह परेशान थे। सीरीज जीतने के बाद उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया।

पेट में हुआ बुरी तरह से दर्द

प्लेयर ऑफ द मैच सूर्य कुमार को बनाया गया जबकि कुल 8 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। तीसरा मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद सूर्य कुमार ने अक्षर से बात की। रात 3 बजे की हालत के बारे में अक्षर ने बताया। एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी बात शेयर की। अक्षर ने कहा कि जब वह सुबह उठकर फिजियोरूम गए और वहां हड़कंप मचा हुआ देखा है। सब लोग सूर्य के बारे में ही बात करने में लगे थे। वह सुबह 3 बजे उठे। अक्षर की बात को सुनकर सूर्य कुमार ने पूरे मामले को बताया।

खुद बताई पूरी बात

बल्लेबाज ने बोला कि मौसम बदला और ट्रैवलिंग भी शुरू हुई, जिसकी वजह से उनके पेट में दर्द होने लगा और बुखार भी आ गया। लेकिन यह मालूम था कि निर्णायक मैच है ऐसे में फिजियो और डॉक्टर को बोला कि अगर यह वर्ल्ड कप का फाइनल होगा तो उस समय वह कैसे इसे लिया करेंगे। इसलिए वह बीमारी लेकर नहीं बैठ सकते हैं और किसी भी तरह उन्हें मैच के लिए रेडी होना है।

फिर चाहे कोई भी इंजेक्शन देना पड़े या फिर कोई भी गोली खाली पड़े, लेकिन शाम के मैच के लिए उन्हें सही कर दें। सूर्या ने बताया कि एक बार मैदान पर उतरने के बाद जर्सी पहनने के बाद तो अलग इमोशन हो जाता है। इसके बाद में भारत ने तीसरा मैच जीता और इसी के साथ 2-1 से अपने नाम कर ली।

इसे भी पढ़ें-Virat Kohli की वजह से इन 3 खिलाड़ियों का करियर हो रहा है बर्बाद, नहीं बना पा रहे टीम में अपनी जगह

Tags: अक्षर पटेल, सूर्य कुमार यादव,
Exit mobile version