उत्तर प्रदेश से आने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 बिखेरेगी अपना जलवा, जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल

By Sameeksha dixit On August 21st, 2022
उत्तर प्रदेश से आने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 बिखेरेगी अपना जलवा, जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल

भारत के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश (UP) से भी कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है, और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया हैं. उत्तर प्रदेश (UP) के इन खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनों अलग ही छाप छोडी हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश टीम में ऐसे ही कुछ धुरंधर खिलाड़ी शामिल होंगे, हम आपको आज एक ऐसी प्लेइंग 11 के विषय में बताने जा रहे हैं, जिसमें सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश (UP) के खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है.

सलामी बल्लेबाजी

उत्तर-प्रदेश (UP) की इस अनोखी टीम में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा दिग्गज़ बल्लेबाज एकलव्य द्विवेदी और सरफराज खान को दिया गया हैं. दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत चूके हैं. इन दोनों ही प्लेयर्स की और से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा सकती हैं.

मिडिल ऑर्डर

मिडिल आर्डर की बात करें तो, तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज़ खिलाड़ी सुरेश रैना को रखा गया हैं. इसके अलावा उन्हें उत्तर प्रदेश (UP) की संभावित टीम का कप्तान भी चुना गया हैं. चौथे नंबर पर रिंकू सिंह, पांचवे पर प्रियम गर्ग और छठवे नंबर पर अक्षदीप नाथ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं.

गेंदबाजी

वहीं अगर हम गेंदबाजी की बात करें तो, इस प्लेइंग 11 में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, शिवम मावी और अंकित राजपूत जैसे जबरदस्त गेंदबाजों को जगह मिली हैं. ये खिलाड़ी किसी भी बल्लेबाज को रोक सकते हैं, और स्कोर बोर्ड पर लगाम कस सकते हैं.

UP की संभावित प्लेइंग 11 के नाम

एकलव्य द्विवेदी, सरफ़राज़ खान, सुरेश रैना (कप्तान), रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षदीप नाथ, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, अंकित राजपूत.

READ MORE: Jasprit Bumrah ने ही नहीं बल्कि इन 9 खिलाड़ियों ने भी चटकाए हैं वनडे क्रिकेट में 6 विकेट, जानिए पूरी लिस्ट

Tags: उत्तर प्रदेश टीम, एकलव्य द्विवेदी, रिंकू सिंह, सरफराज खान, सुरेश रैना,