Suresh Raina ने जब CSK को छोड़ा तो विदेशी लीग में मिली कामयाबी, बनाए जा सकते हैं इस टीम के कप्तान

By Satyodaya On September 30th, 2022
Suresh Raina ने जब CSK को छोड़ा तो विदेशी लीग में मिली कामयाबी, बनाए जा सकते हैं इस टीम के कप्तान

Suresh Raina: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना( Suresh Raina) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ सभी फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है। उन्होंने आईपीएल की बेहतरीन टीम सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स से भी अलविदा कह दिया है। आईपीएल से भी उन्होंने संन्यास ले लिया है। जिसके बाद सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुआई वाली इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस टीम में वह खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक और बहुत बड़ी खबर सामने आई है इसे सुनकर सुरेश रैना( Suresh Raina) के फैंस का चेहरा खिल उठेगा। कहा जा रहा है कि सुरेश रैना को विदेशी टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

विदेशी टीम की सौंपी जा सकती है कप्तानी

 

टीम इंडिया के स्टार बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सुरेश रैना T10 अबू धाबी में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी तक अबू धाबी लीग की इस टीम की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है और ना ही कोई इस बात की पुष्टि की गई है। इन खबरों को लेकर सुरेश रैना (Suresh Raina) की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

IPL सहित टीम इंडिया में भी कर चुके हैं कप्तानी

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) काफी समय तक आईपीएल की टीम सीएसके की तरफ से कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे इसके अलावा इन्होंने मिस्टर आईपीएल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी टीम इंडिया की कप्तानी की है। सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 12 एकदिवसीय मैच मे कप्तानी की है और सात मुकाबलों में जबरदस्त जीत हासिल की है। तीन टी-20 मुकाबले में भी कप्तानी की है और शानदार जीत हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स में 5 सीजन में कप्तानी की है जिसमें इन्होंने एक ही मैच जीता है।

इसे भी पढ़ें-खत्म होने का नाम नहीं ले रही भारतीय टीम की मुश्किलें, जसप्रीत बुमराह तगड़ा झटका देकर टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

Tags: सचिन तेंदुलकर, सीएसके, सुरेश रैना,
Exit mobile version