SUNIL GAVASKAR BIRTHDAY: अगर बचपन में टला न होता ये हादसा तो आज महान खिलाड़ी के बजाय मछुआरे के बेटे होते सुनील गावस्कर

By Akash Ranjan On July 10th, 2022
HAPPY BIRTHDAY: अगर बचपन में टला न होता ये हादसा तो आज महान खिलाड़ी के बजाय मछुआरे के बेटे होते सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट इतिहास में तमाम खिलाड़ी ऐसे हुए जिन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे थे जिनको ‘लेजेंड’ या महान खिलाड़ी के रूप में जाना जाता रहा है। इन्हीं में से एक हैं पूर्व भारतीय ओपनर व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)। सनी और लिटिल मास्टर जैसे नामों से पहचाने जाने वाले इस महान बल्लेबाज ने पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आज वो 73 वर्ष के हो गए हैं।

मछुआरे के बच्चे से हुई थी अदला-बदली

मछुआरे के बच्चे से हुई थी अदला-बदली

मछुआरे के बच्चे से हुई थी अदला-बदली

सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था। जब गावस्कर का जन्म हुआ तब अस्पताल में एक मछुआरे के बच्चे से उनकी अदला-बदली हो गई थी। गनीमत रही कि गावस्कर के अंकल ने इस बात को पकड़ लिया। उनके अंकल ने कान पर जन्म के निशान से इसकी पहचान की, जिससे गावस्कर के परिवार को वो वापस मिल सके। गावस्कर ने इस बारे में बताया था कि, “शायद मैं पश्चिमी तट पर किसी मछुआरे के रूप में बड़ा हुआ होता।”

पहली जीत थी खास

पहली जीत थी खास

पहली जीत थी खास

इस छोटे कद के महान भारतीय खिलाड़ी को मार्च 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के जरिए पहली बार देश के लिए खेलने का मौका मिला था। उस दौरे पर पहले टेस्ट में नाखून में संक्रमण के कारण उनको खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उतरते ही उन्होंने 65 और 67 रनों की दो पारियां खेलीं, वो भी उस दौर की दि्गगज वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ। उन्होंने विजयी रन बनाए और भारत ने अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज को मात दी।

शानदार करियर, गजब रिकॉर्ड्स

शानदार करियर, गजब रिकॉर्ड्स

शानदार करियर, गजब रिकॉर्ड्स

कानपुर की मार्शनील से की थी शादी

कानपुर की मार्शनील से की थी शादी

कानपुर की मार्शनील से की थी शादी

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कानपुर के चमड़ा व्यापारी की बेटी मार्शनील से शादी की थी। उनको एक बेटा हुआ जो आगे भारत के लिए भी खेला। सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर ने भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले लेकिन वो अपने पिता के करियर के आसपास भी नजर नहीं आए। रोहन ज्यादा समय तक टीम में नहीं रह पाए और बाद में क्रिकेट कमेंट्री में उन्होंने अपना करियर आगे बढ़ाया।

सालाना इतनी है लिटिल मास्टर की कमाई

सालाना इतनी है लिटिल मास्टर की कमाई

सालाना इतनी है लिटिल मास्टर की कमाई

आपको जानकर खुशी होगी कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर (Sunil Gavaskar) एक महीने में 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं। यानी कि उनकी सालाना आय के बारे में बात करें तो वो 12 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा उनके पास कार का कुछ खास कलेक्शन नहीं है। क्योंकि ज्यादातक वो अपनी BMW 5-series का ही कहीं आने-जाने के लिए यूज करते हैं। लिटिल मास्टर अक्सर अपने बयानों के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

Tags: भारतीय क्रिकेट, लिटिल मास्टर, सुनील गावस्कर,