उभरते हुए इस सितारे ने अपने घर पर कर ली आत्महत्या, भारतीय सिनेमा में छाई शोक की लहर

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मायूसी छाई हुई है. बीते सोमवार यानी 23 जनवरी को तेलुगु के सुपरस्टार एक्टर सुधीर वर्मा ने आत्महत्या कर ली. सुधीर वर्मा ने इस घटना को अंजाम विशाखापत्तनम में अपने निवास स्थान में दिया. 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चले सुधीर वर्मा. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और एक्ट्रेस ने इनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति की दुआ की.
वहीं तमिल फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर वेंकी कुदुमला ने इस घटना के बाद ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए सुधीर वर्मा की तस्वीर के साथ मैसेज लिखा. इस मेसेज में उन्होंने लिखा की सुधीर को ऐसा नहीं करना चाहिए था. सुधीर वर्मा की ऐसे अचानक हुई मौत ने हर किसी को हैरान छोड़ दिया है.
कुछ मुद्दों के चलते था मानसिक दबाव
साल 2013 में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखने वाले सुधीर वर्मा ने अपनी पहली फिल्म के तौर पर ‘स्वामी रा रा’ में काम किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में कुंदनपु बोम्मा और सेकेंड हैंड में काम किया था. वहीं इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज जैसे की शूट आउट एट अलेयर में भी काम किया.
सुधीर वर्मा का ऐसे अचानक आत्महत्या करने के पीछे के कारण उनका मानसिक तनाव रहा है. खबरों की माने तो एक्टर कुछ समय से पर्सनल रीजन को लेकर तनाव में थे. यही सब वजह थी जिसने उन्हें ऐसा बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. सुधीर के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया से बात करते हुए बयान दिया और बताया की उनके तनाव में रहने के पीछे की वजह क्या था. उन्होंने कहा, “वह अच्छी भूमिका पाने के लिए कुछ समय से संघर्ष कर रहे थे.”
इंडस्ट्री के इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
एक्टर सुधीर वर्मा के निधन के बाद उनकी फिल्म कुंदनपु बोम्मा में उनके साथ काम करने वाले उनके साथी कलाकार सुधाकर कोमाकुला ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. ट्वीटर के जरिए उनकी मृत्यु का दुख व्यक्त किया और उन्होंने फिल्म की प्री रिलीज फंक्शन की तस्वीरें भी साझा की. इसके साथ मैसेज में उन्होंने लिख,
“सुधीर इतना प्यारा लड़का. आपको जानकर और काम करके बहुत अच्छा लगा. विश्वास नहीं हो रहा है कि आप अब नहीं हैं! ओम शांति!”
इसी के साथ सुधीर वर्मा के जाने की खबर सुनने के बाद तमिल फिल्म के डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला ने भी ट्वीट करते हुए अपना भाव व्यक्त किया और लिखा,
“कभी-कभी सबसे प्यारी मुस्कान गहरे दर्द को छुपा देती है.. हम कभी नहीं जानते कि दूसरे क्या कर रहे हैं.. कृपया सहानुभूति रखें और बस प्यार फैलाएं !! मिस यू आर सुधीर! आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था.. आपकी आत्मा को शांति मिले.”