IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह से पिटाई खाने के बाद भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर में छू लिया नया कीर्तिमान, पूरे कर लिए 550 विकेट

By Twinkle Chaturvedi On July 2nd, 2022
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह से पिटाई खाने के बाद भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर में छू लिया नया कीर्तिमान, पूरे कर लिए 550 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉडः भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज 2 जुलाई को 3 बजे से एडजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा हैं।  इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (STUART BROAD) ने आज भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) से मैदान में बहुत ज्यादा मार खाई हैं। बुमराह से धुलाई खाने के बाद भी ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर मे एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया हैं। आइए जानते हैं उनके रिकॉर्ड के बारे में-

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर में पूरे कर लिए 550 विकेट

England bowler Stuart Broad will not rush decision on Test future after 'very disappointing' Ashes | Cricket News | Sky Sports

आज भारत के खिलाफ उतर कर एक विकेट मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI) के रूप में प्राप्त कर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर के 550 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड (STUART BROAD) ने अब तक इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 156 टेस्ट मैचों में 27.99 की औसत से 550 विकेट पूरे कर लिए हैं। ब्रॉड ने अपने नाम एक और उपलब्धी हासिल कर ली हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में ब्रॉड दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

आज भारत की इनिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड की जसप्रीत बुमराह ने खूब पिटाई की हैं। लेकिन इस पिटाई के बावजूद ब्रॉड भारत के 79वें ओवर में मोहम्मद शमी के विकेट से अपने करियर की सबसे बड़ी उपलबधि पाने में सफल हुए हैं।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची में पहले पायदान पर घातक गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले जेम्स एंडरसन (JAMES ANDERSON) मौजूद हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 653 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं और यह कारनामा उन्होने करियर के 172वें मैच में हासिल किया हैं। एंडरसन ने भारत से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था।

दूसरे सेशन में भारत ने की शानदार शुरूआत

Jasprit Bumrah to lead India

आज ही भारत ने अपनी पहली इनिंग शानदार तरीके से खत्म की हैं। इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी में पारी की शुरूआत करते ही भारतीय टीम आक्रमक तरीके से दिखी हैं। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के शुरूआती दो विकेट लेकर काफी ज्यादा परेशानी में डाल दिया हैं। खेल को अभी बारिश के कारण रोक दिया गया हैं। इंग्लैंड इस वक्त 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन पर हैं। क्रिज पर जो रूट और ओली पोप मौजूद हैं।

 

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, स्टुअर्ट ब्रॉड,