स्टीव स्मिथ का बिग बैश लीग में कमाल, लगातार 2 शतक जड़ते हुए तोड़ दिया दिग्गज युवराज सिंह का रिकॉर्ड

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल बिग बैश लीग खेली जा रही है. इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का दमदार प्रदर्शन देखने मिला. इस मैच में स्मिथ के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने मिली जिसने उनके आलोचकों को बोलती बंद करा दी. ये स्टीव स्मिथ का इस लीग का दूसरा शतक है और इसी के साथ वो इस लीग में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टीव स्मिथ ने ये कमाल 21 जनवरी को सिडनी थंडर्स के खिलाफ मैच में किया जहां उन्होंने 56 गेंदों को सामना करते हुए शतकीय पारी खेली.

युवराज को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज यानी 21 जनवरी को बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया. सिडनी थंडर्स के खिलाफ 66 गेंदों का सामना करते हुए स्टीव ने 125 रनों के शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले. स्टीव की इस पारी की बदौलत टीम ने 19 ओवर में 187 रनों का स्कोर बनाया. वहीं अपनी इस शतकीय पारी के साथ स्मिथ ने भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

टी20 मैच में स्टीव स्मिथ ने अब तक अपने 4941 रन जड़े लिए हैं और ये करनामा उन्होंने 237 मैचों में ही बनाया है. स्टीव स्मिथ ने अब तक इन 4941 रनों में 2 शतक जड़े हैं और 21 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं बात करें युवराज सिंह की तो उन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 4857 रन बनाए हैं और उन्होंने ये कमाल 231 मैचों में किया है.

ससेक्स के लिए काउंटी खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इस साल मई में इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं. स्टीव ने सक्सेस क्रिकेट के साथ तीन मैचों का छोटा कॉन्ट्रैक्ट साइन की है. स्मिथ के साथ ही इस टीम के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी खेलते नजर आने वाले हैं. पुजारा पहले से सक्सेस के लिए खेलते चले आ रहे हैं. वहीं बात करें स्टीव स्मिथ की तो वो पहली बार इस क्रिकेट को नहीं खेलने वाले हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट सरे के लिए खेला है.

Tags: बिग बैश लीग, युजराज सिंह, स्टीव स्मिथ,