Steve Smith ने विराट कोहली का तोड़ा घमंड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज़

By Sameeksha dixit On July 1st, 2023
Steve Smith

Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई टीम का कमाल WTC फाइनल में देखा जा चुका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार जीत हासिल की थी. भारत WTC फाइनल आखिरी बार साल 2013 में धोनी की कप्तानी में जीता था. उसके बाद से जीत का सूखा पड़ा हुआ था. टीम इंडिया को भी इस बार के लिए खूब टारगेट किया गया था. बता दें की, इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के छक्के छुड़ाने में लगी हुई है.

Steve Smith के बल्ले ने दिखाया जलवा, अब हो रही जमकर तारीफ

मिली जानकारी के मुताबिक, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने 110 रनों की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को आरामदायक स्थिति में पहुंचाया, लेकिन मेहमान टीम ने कुल टोटल में केवल 77 रन जोड़कर पांच विकेट खो दिए थे.

स्मिथ इन दिनों सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. अब स्मिथ ने शतक के मामले में इतिहास रच दिया है. बताया जा रहा है की, स्टीव स्मिथ दूसरे छोर से रन बनाते रहे और एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर अपना 32वां टेस्ट शतक (Steve Smith 32nd Test Century) पूरा किया.

इतने रन पर आउट हुए थे स्मिथ

बता दें की, स्मिथ अब 110 रन पर आउट हो गए थे. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith second test century in Lords) ने अपने टेस्ट करियर का ये दूसरा टेस्ट शतक जड़ा है. इसी के साथ अब स्मिथ ने किंग कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, विराट कोहली और केन विलियमसन 28-28 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. किंग कोहली से भी आगे निकला चुके हैं स्मिथ. स्मिथ (Steve Smith) ने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था.

 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ TEST सीरीज़ के लिए TEAM INDIA की हुई घोषणा, रहाणे कप्तान, तो कोहली-सिराज हुए बाहर, यशस्वी-सरफ़राज को बड़ा मौक़ा

Tags: ऑस्ट्रेलिया, स्टीव स्मिथ,