WIL vs SLL: श्रीलंका लीजेंड्स के डेथ गेंदबाजी के आगे लाज नहीं बचा पाई वेस्टइंडीज लीजेंड्स, श्रीलंका ने 14 रनों से दर्ज कर ली धमाकेदार जीत

By Twinkle Chaturvedi On September 30th, 2022
WIL vs SLL: श्रीलंका लीजेंड्स के डेथ गेंदबाजी के आगे लाज नहीं बचा पाई वेस्टइंडीज लीजेंड्स, श्रीलंका ने 14 रनों से दर्ज कर ली धमाकेदार जीत

रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) 2022 का दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज लीजेंड्स (WEST INDIES LEGENDS) और श्रीलंका लीजेंड्स (SRILANKA LEGENDS) के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर (SHAHID VEER NARAYAN SINGH STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा था।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे। श्रीलंका लीजेंड्स ने अपने कमाल के गेंदबाजी के चलते 14 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल की रेस में आगे बनी हुई हैं।

जोड़-तोड़ के 172 रनों तक पहुंची श्रीलंका लीजेंड्स

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 172 रन तो बनाए लेकिन कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाए। ओपनिंग करने उतरे महेला उड़वाते (MAHELA UDWATTE) और एस. जयसूर्या (S. JAYSURIYA) के बीच की साझेदारी सिर्फ 26 रन पर ही टूट गयी। महेला उड़वाते 15 रन बनाकर और फिर 50 रन के स्कोर पर जयसूर्या भी 26 रन पर पवेलियन लौटते दिखे।

कप्तान तिलकर्तने दिलशान (TILKARATANE DILSHAN) खुद आज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटते दिखें।  ईशन जयरार्तने (ISHAN JAYRATNE) के 31 रन और जीवन मेंडिस (JEEVAN MENDIS) के 25 रनों ने टीम को 172 रन तक पहुंचाने में भूमिका निभाई। श्रीलंका लीजेंड्स के बल्लेबाजों के बीच हमने आज ज्यादा लंबी साझेदारी नहीं देखी। टीम लगातार बीच-बीच में अपना विकेट खोते हुए ही नजर आयी।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स के गेंदबाजों का दिखा शानदार खेल

वेस्टइंडीज लीजेंड्स के गेंदबाज आज शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। गेंदबाजों ने आज विरोधियों के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं बननी दी। क्रिशमर सैंटोकी (KRISHMAR SANTOKIES) ने आज अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जिसमें एस. जयसूर्या और ईशरू उड़ाना शामिल थे। इसी के साथ देवेंद्र बिशू (DEVENDRA BISHOO) ने अपने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। आज वेस्टइंडीज के सारे गेंदबाज अपने नाम विकेट करते हुए नजर आए हैं।

श्रीलंका लीजेंड्स के डेथ गेदंबाजी से नहीं बच पाई वेस्टइंडीज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को झटका जल्दी लगा। जब ड्वेन स्मिथ और ब्रायन लारा की ओपनिंग जोड़ी मात्र 20 रन पर ही टूट गयी। कप्तान ब्रायन लारा ने 17 रन बनाकर अपनी टीम को पहले बड़ा झटका दिया। उसके बाद ड्वेन स्मिथ और नारसिंह डियोनरिने के बीच साझोदारी पनपी। लेकिन फिर टीम ने 65 के स्कोर पर लगातार दो विकेट खोए।

उसके बाद 68 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने पर टीम को और बड़ा झटका लगा। डियोनरिने भी 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंकाई लीजेंड्स द्वारा कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। एस. जयसूर्या ने विकेय और नुवान कुलसकेरा ने 2 विकेट अपने नाम करते हुए शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलवा दी हैं।

Tags: रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स,