श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चमत्कार करने वाले बने पहले खिलाड़ी

By Akash Ranjan On June 12th, 2022
श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चमत्कार करने वाले बने पहले खिलाड़ी

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka national cricket team) के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कमाल कर दिखाया है, जो अभी तक दुनिया की किसी बल्लेबाज ने नहीं किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार की रात को खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दसुन शनाका ने एक करिश्माई पारी खेली। वो दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये चमत्कार कर दिखाया है। इस मुकाबले में न सिर्फ लंकाई टीम ने संभावनाओं को पलटकर रख दिया बल्कि कप्तान दसुन शनाका ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है।

दसुन शनाका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने जो इतिहास रचा है वो अब तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार की रात को खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में लंकाई कप्तान ने एक करिश्माई पारी खेली। इसी के साथ वे T20I क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए डेथ ओवर्स में अर्धशतक जड़ने वाले क्रिकेट जगत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

दसुन शनाका (Dasun Shanaka) जब बल्लेबाजी करने आए तो सभी को लग रहा था कि श्रीलंका की टीम इस मैच को बचा नहीं पाएगी और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलेगी, लेकिन ऐसा वास्तव में हुआ नहीं, क्योंकि कप्तान शनाका ने टीम को फ्रंट से लीड किया और जीत की दहलीज को पार कराया। उन्होंने 16 से 20 ओवर में कुल 50 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी बना दिया।

डेथ ओवर में इस तरह दसुन शनाका ने ठोके 50 रन

आपको जानकर हैरानी होगी कि दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 16 से 20 ओवर में कुल 50 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पार कराई और इसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली 12 गेंदों में कुल 6 रन बनाए थे। लेकिन, अगली 13 गेंदों पर उन्होंने 48 रन ठोक दिए।

दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने पहली 12 गेंदों में कुल 6 रन बनाए थे, लेकिन अगली 13 गेंदों पर उन्होंने 48 रन बना डाले। 17वें ओवर में 2 रन, 18वें ओवर में 21 रन, 19वें ओवर में 12 रन और 20वें ओवर में दसुन शनाका ने 15 रन बनाए। इस तरह उन्होंने डेथ ओवर्स में 50 रन पूरे किए। किसी भी बल्लेबाज द्वारा रन चेज में डेथ ओवर्स में इतने रन नहीं बना गए हैं, लेकिन शनाका ने ऐसा कर दिखाया है।

Tags: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट, दसुन शनाका, वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका क्रिकेट टीम,
Exit mobile version