IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स वापसी के लिए इन 11 खिलाड़ियो को देगी खेलने का मौका, दिग्गज को करेंगे बाहर

By Akash Ranjan On May 5th, 2022
IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स वापसी के लिए इन 11 खिलाड़ियो को देगी खेलने का मौका, दिग्गज को करेंगे बाहर

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का 50वां मैच कल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है। दिल्ली की टीम ने अब तक अपने सभी 9 मैचों में 4 मैच ही जीत पाई है जिससे 8 अंको के साथ प्वाइंट टेबल पर 7वें स्थान पर है। वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 9 में से 5 मैच जीत कर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है।

कुलदीप यादव पर टिकी होंगी सबकी नज़रे

IPL 2022: कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पंहुचे, जल्द छोड़ सकते हैं विराट कोहली को पीछे

IPL 2022: कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पंहुचे, जल्द छोड़ सकते हैं विराट कोहली को पीछे

 

दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव इस सीजन में दिल्ली के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। वह लगातार मुश्किल वक़्त में में गेम-चेंजर बनने में कामयाब होते जा रहे है। बाएं हाथ का यह स्पिनर इस सीजन में नौ मैचों में अब तक 17 विकेट अपने नाम करने के साथ शीर्ष विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है।

पृथ्वी शॉ पर लगा था पिछले मैच में जुर्माना

IPL 2022 सीजन का 45वां मैच लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पृथ्वी शॉ पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा था। इस मैच के दौरान पृथ्वी शॉ को आचार संहिता उल्लंघन के लिए फटकार भी लगाई गई थी।

दरअसल, शॉ को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल-1 का दोषी पाया गया था। आचार संहिता के लिए लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम माना जाता है। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी।

यह है दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

Tags: कुलदीप यादव, दिल्ली कैपिटल्स, पृथ्वी शॉ, सनराइजर्स हैदराबाद,