IPL 2022, SRH vs DC, STAT: इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर और उमरान मलिक ने रच दिया एक नया इतिहास

By Aditya tiwari On May 6th, 2022
IPL 2022, SRH vs DC, STAT: इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर और उमरान मलिक ने रच दिया एक नया इतिहास

ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 50वां मुकाबला खेला गया. जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) एक दूसरे के खिलाफ थी. केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 20 ओवर में 207 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा हैदराबाद की टीम नहीं कर पायी और 21 रनों से मैच हार गई. इस मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) और उमरान मलिक (UMRAN MALIK) ने इतिहास रच दिया है.

इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर और उमरान मलिक ने रचा इतिहास

1. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए. जिसमें हैदराबाद की टीम ने 11 मैच जीता तो वहीं दिल्ली की टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं.

2. डेविड वॉर्नर ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले ये कारनामा शेट वॉटसन और आरोन फिंच ने किया है.

3. इस सीजन में ये पहला मुकाबला हैं जिसमें दिल्ली कैपिटल्स जीती और कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) मैन ऑफ द मैच नहीं बने.

4. अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं.

5. खलील अहमद ने आज टी क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.

6. निकोलस पूरन ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 4500 रन पूरे कर लिए हैं.

7. रोवमैन पॉवेल (ROVMAN POWEL) ने आज आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया है.

8. डेविड वॉर्नर ने आज अपने आईपीएल करियर का 54वां अर्धशतक जड़ा है.

9. निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने आज अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक लगाया है.

10. उमरान मलिक (UMRAN MALIK) ने आज आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद 157/kmph फेंकी है.

Tags: उमरान मलिक, डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद,