IPL 2022, DC vs SRH: मैन ऑफ द मैच डेविड वॉर्नर ने बताया हैदराबाद के खिलाफ खेलकर कैसा हुआ अहसास, अपनी फॉर्म पर भी बोले

By Akash Ranjan On May 6th, 2022
IPL 2022, DC vs SRH: मैन ऑफ द मैच डेविड वॉर्नर ने बताया हैदराबाद के खिलाफ खेलकर कैसा हुआ अहसास, अपनी फॉर्म पर भी बोले

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 50वां मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनो से मात दे दिया। डेविड वॉर्नर (David Warner) को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 10 अंक हो गए है। जिससे सनराइजर्स हैदराबाद अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) की पॉइंट्स टेबल में अब छठे नंबर पर पहुंच गई है।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी जिससे यह मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 21 रनो से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच चुने गए दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और मनदीप सिंह ने की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, और पहले ही ओवर में मनदीप सिंह के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने मनदीप को शून्य के स्कोर पर आउट किया। डेविड वॉर्नर ने अपनी शानदार पारी को जारी रखा, और सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। डेविड अंत तक टिके रहे, लेकिन वह अपने शतक से 8 रन दूर रह गए। वॉर्नर ने 58 गेंदों में 92 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके लगाए।

डेविड वॉर्नर ने कहा – “मैं बूढ़ा हो रहा हूं”

डेविड वॉर्नर ने अपने प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन पर पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा कि वह बूढ़े हो रहे हैं, उनको मुंबई की गर्मी ने काफी ज़्यादा परेशान किया है। डेविड ने कहा कि,

“ यह वास्तव में अच्छा विकेट था, मुझे यहां काफी सफलता मिली है। मुझे पता था कि अगर मैं अपने स्ट्रोक खेलता हूं, रन आसानी से आएंगे। यहां मुंबई में नमी को चुनौती देते हुए मुश्किल का सामना का रहा था। क्योंकि मैं बूढ़ा हो रहा हूं, दूसरे छोर पर रोवमैन का होना अद्भुत था। जीत हासिल करना अच्छा था। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए मुझे कुछ अलग मोटिवेशन की जरूरत नहीं थी। पॉवेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए तेजी से दौड़ना मेरे लिए मूर्खतापूर्ण था।”

Tags: DC vs SRH, डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद,