विराट कोहली की कप्तानी पर एस. श्रीसंत का बड़ा बयान, कहा- “अगर मैं टीम में होता तो टीम जीत जाती विश्व कप….”

By Twinkle Chaturvedi On July 19th, 2022
विराट कोहली की कप्तानी पर एस. श्रीसंत का बड़ा बयान कहा- "अगर मैं टीम में होता तो टीम जीत जाती विश्व कप...."

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के पूर्व खिलाड़ी एस. श्रीसंत (S. SREESANTH) काफी समय से क्रिकेट से बैन किए गए थे। श्रीसंत ने अब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हैं। श्रीसंत ने साल 2007 और 2011 विश्व कप में भारत के लिए प्रदर्शन किया हैं। भारतीय टीम ने पिछले कुछ कापी समय से कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपनी कप्तानी में भारत को एक भी टूर्नामेंट नहीं जितवाए पाया, जिसका मलाल फैंस के साथ विराट को भी काफी होगा।

हाल ही में श्रीसंत ने विराट की कप्तानी को लेकर बयान देते हुए कहा हैं कि अगर वो विराट की कप्तानी में टीम का हिस्सा होते तो टीम विश्व कप विजेता होती।

विराट की कप्तानी में टीम को विश्व कप दिलाते एस. श्रीसंत

एस. श्रीसंत (S. SREESANTH) भारत के शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, उनकी मौजूदगी में भारत ने कई मुकाबले में शानदार जीत हासिल की हैं, जिसमें से एक मुकाबला 2007 के टी-20 कप का हैं। श्रीसंत ने एक कौच पकड़कर टीम का माहौल ही बदल दिया था। श्रीसंत फिर काफी समय से बैन के चलते टीम का हिस्सा नहीं थे। जिसके चलते उन्होने काफी बड़े टूर्नामेंट छोड़े हैं।

एस. श्रीसंत ने हाल ही में एक बयान दिया हैं, जिसमें उनका कहना हैं कि अगर वो विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की कप्तानी में टीम का हिस्सा होते तो टीम विश्व कप जीत पाती। श्रीसंत ने टाइम्स नाउ के साथ बात-चीत करते हुए कहा-

“अगर मैं विराट की कप्तानी में टीम का हिस्सा होता, तो भारत 2015, 2019 और 2021 में विश्व कप जीत जाता। खेलते समय नजरिया बनाना होता है और छोटी चीजें फर्क नहीं बनाती। बेहतर होगा कि आप चीजें सीखे न कि भटक जाए। मेरे कोच ने मुझे सिखाया कि कैसे टेनिस बॉल से यॉर्कर डालनी है। अगर आप बुमराह से पूछेंगे तो वो भी कहेगा कि ये आसान है।”

एस. श्रीसंत ने अपने संन्यास पर दिया बयान

एस. श्रीसंत साल 2007 और 2011 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। श्रीसंत ने 27 टेस्ट मैच, 53 वनडे और 10 टी-20 में भारत (INDIA) के लिए प्रदर्शन किया हैं। श्रीसंत ने अब क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया हैं। श्रीसंत ने आगे बात करते हुए अपने संन्यास के बारे में कहा-

“मेरे लिए सम्‍मान की बात थी कि अपने परिवार, टीम के साथी और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्‍व कर सका। काफी दुख, लेकिन बिना मलाल के, मैं भारी दिल के साथ कहता हूं कि भारतीय घरेलू क्रिकेट (फर्स्‍ट क्‍लास और सभी प्रारूप) से संन्‍यास लेता हूं। बता दें, श्रीसंत ने 27 टेस्‍ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 87, 75 व 7 विकेट अपने नाम किए हैं।”

Tags: एस श्रीसंत, भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली,